यमुनाएक्सप्रेस वे के सर्विस रोड के नाली सीवर में गिरी कार, दो छात्र की दर्दनाक मौत, 1 नाजुक
ग्रेटर नोएडा यमुना एक्सप्रेस वे के सर्विस रोड पर नाले के सीवर में गिरी कार 12th क्लास के 2 छात्रों की दर्दनाक तरीके से मौत तीसरे की स्थिति नाजुक भारी पुलिस फोर्स मौके पर रबूपुरा के कॉलेज से प्रैक्टिकल देकर लौट रहे थे ग्रेटर नोएडा। ग्रेटर नोएडा के दनकौर थाना क्षेत्र का मामला
*आज दिनांक 20.12.2021 को थाना दनकौर क्षेत्र के अंतर्गत मोहित शर्मा पुत्र सुभाष चंद शर्मा, अंजली गुप्ता पुत्री योगेंद्र गुप्ता व मनीष नागर निवासी सुरजपुर कार आई-10 रजि नंबर यूपी 78 सी जैड 6658 से नारायण पब्लिक स्कूल रुस्तमपुर, रबूपुरा से अपने घर सूरजपुर जा रहे थे तभी रास्ते में रिलखा का गोल चक्कर, दनकौर के पास गाड़ी नाले में पलट जाने के कारण मोहित शर्मा और अंजली गुप्ता की उपचार के दौरान दनकौर अस्पताल में मृत्यु हो गई है व घायल मनीष नागर को इलाज हेतु हायर अस्पताल भेजा गया है। परिजनों को सूचित कर दिया गया है। आवश्यक विधिक कार्रवाई की जा रही है।*
*मीडिया सेल*
*गौतमबुद्धनगर पुलिस*