पहल वेलफेयर फाउंडेशन के सौजन्य से वृद्धाश्रम मे कम्बल वितरण कार्यक्रम
प्रत्येक वर्ष के अनुसार, इस बर्ष पहल वेलफेयर फाउंडेशन के सौजन्य से आज दिनाँक 18th दिसम्बर 2021 (शनिवार) को आनन्द निकेतन वृद्धसेवा आश्रम (C-5, Sector-55, Noida) में कम्बल वितरण कार्यक्रम का सफल आयोजन किया गया।
उपरोक्त कार्यक्रम के दौरान वृद्धाश्रम की सेक्रेटरी श्रीमति नीलमा मिश्रा जी को सम्मानित कर, वृद्धाश्रम के प्रत्येक वृद्ध सदस्यों के लिए सर्दी के बचाव हेतु कम्बल वितरित किया गया और साथ में बिस्कुट के पैकेट्स एवम चॉकलेट इत्यादि का श्रद्धापूर्वक वितरण करने के उपरान्त सभी वृद्ध सदस्यों से आर्शीवाद प्राप्त किया गया।
इस कार्यक्रम में उपस्थित मुख्य सदस्यों के नाम इस प्रकार हैं; श्री डी.के. सिंह (अध्यक्ष), श्री एच.एन. गोयल (उपाध्यक्ष), श्री अटेंडर चौहान (जनरल सेक्रेटरी), श्री आशुतोष सिंह (सेक्रेटरी), श्रीमति मोनिका गुप्ता (ज्वाइंट सेक्रेटरी), श्री डी.एस.पुंडीर (ज्वाइंट सेक्रेटरी) श्री आर.एन. त्रिपाठी (ज्वाइंट सेक्रेटरी), श्री दीपक चौहान (कोषाध्यक्ष), श्री ए.पी. जोशी, श्री अनिल प्रताप सिंह, श्री रविंद्र कुमार, श्रीमति आरती सिंह, श्री ब्रिजेश चौहान, श्री गोपाल सिंह चौहान, श्री संजीव शाह और श्री सुरेन्द्र बिष्ट इत्यादि।