बसपा नेता गजराज नागर सपा में शामिल हुए
पश्चिमी उत्तर प्रदेश में बहुजन समाज पार्टी के वरिष्ठ नेता जिला गौतमबुद्ध नगर जिला पंचायत के चेयरमैन रहे और किठौर विधानसभा से बसपा टिकट पर चुनाव लड़ चुके गजराज नागर बादलपुर आज समाजवादी पार्टी में शामिल हो गए । उन्हें लखनऊ में पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने पार्टी में शामिल किया । इस अवसर पर उनके साथ समाजवादी पार्टी के प्रवक्ता राजकुमार भाटी, अनिल चौधरी और संजीव त्यागी भी मौजूद थे।
गजराज नगर जिला गौतमबुध नगर में बहुजन समाज पार्टी के मजबूत स्तंभ माने जाते हैं। वे बसपा सुप्रीमो मायावती के गांव बादलपुर के ही निवासी हैं । वे मायावती जी के इतने नजदीक रहे हैं कि पूरे प्रदेश में उन्हें उनका भाई माना जाता था। दादरी सीट से 2 बार विधायक रहे सतवीर गुर्जर उनके समधी हैं। उन्हें समाजवादी पार्टी में शामिल कराने में पार्टी के प्रवक्ता राजकुमार भाटी की विशेष भूमिका रही। आज लखनऊ में पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री अखिलेश यादव के आवास पर वे समाजवादी पार्टी में शामिल हो गए। उन्होंने सिकंदराबाद विधानसभा सीट से पार्टी टिकट के लिए भी दावेदारी की है।श्री अखिलेश यादव ने उन्हें आश्वासन दिया कि कहीं अच्छी जगह उन्हें समायोजित किया जाएगा।