किसान एकता संघ के बैनर तले जेवर में ग्राम, तहसील एव जिला ईकाई का हुआ गठन
किसान एकता संघ के बैनर तले जेवर में ग्राम, तहसील एव जिला ईकाई का हुआ गठन
जेवर: शुक्रवार को किसान एकता संघ की बैठक राष्ट्रीय अध्यक्ष सोरन प्रधान व महिला मोर्चा की राष्ट्रीय अध्यक्षा गीता भाटी की मौजूदगी में जेवर तहसील के हामिदपुर गांव में तुलसी पैलेस में सम्पन्न हुई। बैठक का संचालन सतीश कनारसी ने किया। इस अवसर पर संगठन के राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी रमेश कसाना ने बताया कि बैठक में क्षेत्रीय किसानों की समस्याओं को लेकर चर्चा हुई साथ में सर्व सम्मति से संगठन का विस्तार भी किया ।जिसमें हरेन्द्र चौधरी को जेवर तहसील का प्रभारी व अरुण चौधरी को तहसील संगठन मंत्री जेवर बनाया गया उनके साथ साथ जेवर तहसील के कई गांवों के सैकड़ों लोगों को ग्राम व तहसील तथा जिले की कार्यकारिणी में शामिल किया गया। सभी नवनियुक्त पदाधिकारियों को पूरी ईमानदारी व निष्ठा से किसान व संगठन हित में कार्य करने की शपथ दिलाई गईं। इस मौके पर सोरन प्रधान,गीता भाटी,रमेश कसाना,अखिलेश प्रधान,सतीश कनारसी,जगदीश शर्मा,कृष्ण पंडित,अमित अवाना,अरबिद सैकेटरी,पप्पे नागर,ओमबीर समसपुर,मास्टर इन्द्रपाल सिंह, राममेहर प्रधान,रवि नागर, मनवीर नागर सहित सैकडों लोग उपस्थित रहे