बॉयफ्रेंड से मिलने आई युवती निर्वस्त्र अवस्था मे सातवीं मंजिल से गिरी, घायल
*ग्रेटर नोएडा पॉश एनआरआई सोसायटी में अपने बॉयफेंड से मिलने आई युवती सातवीं मंजिल से निर्वस्त अवस्था में गिरकर गंभीर रूप से घायल,*
युवती कोमा अवस्था में पुलिस कर रही है जाँच
ग्रेटर नोएडा के पॉश इलाके एनआरआई सोसायटी में अपने बॉयफेंड से मिलने आई युवती सातवीं मंजिल से निर्वस्त अवस्था में गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गई. उसे ग्रेटर नोएडा के यथार्थ अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां उसकी स्थिति गंभीर बनी हुई है. पुलिस इस मामले में विस्तृत विवेचना कर कार्रवाई करने की बात कह रही है
कोतवाली बीटा-2 के पुलिस के अनुसार घायल युवती बंगाल की रहने वाली है. वहां से वह अपने प्रेमी के साथ भाग कर पानीपत आ गई थी, जहाँ दोनों शादी कर ली पर सम्बंध ज्यादा दिन तक चल नही पाये. पानीपत में वह एक मॉल में काम करती है. इसी दौरान उसकी मुलाकात ग्रेटर नोएडा के पॉश इलाके एनआरआई सोसायटी में रहने वाले शख़्स से हो गयी जो पेशे से केमिकल इंजिनियर है. पुलिस की पूछताछ में उसने बताया कि उसकी पत्नी की डेथ पिछले साल कोविड-19 में हो गई थी उसके बाद इस युवती से उसकी फ्रेंडशिप हो गई थी और यह दोनों अक्सर आपस में मिला करते थे
पुलिस के अनुसार पूछताछ के दौरान शख्स ने बताया कि 12 तारीख को घटना वाले दिन भी युवती उससे मिलने आई थी और दोनों खाना खाने के बाद सो गए थे. सुबह 6:00 बजे करीब युवती ने बाथरूम जाने की बात कही, उसके बाद बाथरूम की खिड़की से गिरने बाद वह पहली मंजिल पर जाकर अटक गई. उसे फौरन यथार्थ हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया है, जहां उसका इलाज चल रहा है. लड़की के परिवार वालों का कहना है कि लड़की 5 साल पहले अपने प्रेमी के साथ भाग गई थी उसके बाद से उनके लिये मर गई थी उनका उनसे कोई संपर्क नहीं है. पुलिस इस मामले में विस्तृत विवेचना कर कार्रवाई करने की बात कह रही है.