मेडिकल कालेज में एडमिशन के नाम पर लाखों ठगे
नोएडा। मेडिकल काॅलेज में दाखिला दिलाने के नाम पर दो लोगों ने पंजाब के कपुरथला में रहने वाले एक व्यक्ति से चार लाख रूपए ठग लिया। घटना की रिपोर्ट पीड़ित ने थाना सेक्टर-20 में दर्ज करायी है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
एएसपी अभिनंदन ने बताया कि पंजाब के कपुरथला जनपद के रहने वाले व्यक्ति ने थाना सेक्टर-20 में रिपोर्ट दर्ज करायी है कि सेक्टर-18 में आॅफिस चलाने वाले शख्स ने उन्होंने उनके बेटे का बाराबंकी स्थित एक मेडिकल काॅलेज में एडमीशन कराने के नाम पर उनसे चार लाख रूपए का ड्राफ्ट 8 अगस्त को लिया। पीड़ित का आरोप है कि यह ड्राफ्ट उनसे शख्स की सहकर्मी ने लिया ।
एएसपी ने बताया कि ड्राफ्ट लेने के बाद दोनों ने अपना फोन बंद कर लिया। प्रमोद ने थाना सेक्टर-20 में इनके खिलाफ धोखाधड़ी व अमानत में खयानत का मामला दर्ज कराया है। दोनों फरार हैं पुलिस उनकी तलाश कर रही है। मालूम हो कि इससे पूर्व भी कई ठगों ने नोएडा में आॅफिस खोलकर लखनऊ व गे्रटर नोएडा के मेडिकल काॅलेजों में दाखिला कराने के नाम पर छात्रों से लाखों करोडों की ठगी की है।