अवैध शराब के साथ दो तस्कर गिरफ्तार
*थाना जारचा पुलिस द्वारा 02 शराब तस्कर गिरफ्तार, कब्जे से 58 पव्वे अवैध शराब बरामद।*
थाना जारचा पुलिस द्वारा दिनांक 15.12.2021 को अभियुक्त 1.फिदा हुसैन पुत्र श्री इकबाल निवासी मकान नं0 470 गांव पिपलेडा करीम कालोनी नियर मदीना मस्जिद थाना धौलाना जनपद हापुड उम्र करीब 32 वर्ष को शमशान घाट चौकी क्षेत्र एनटीपीसी के पास से मय 30 पव्वे देशी शराब व 2.आमीर पुत्र यामीन हाल पता करीम कालोनी ग्राम पिपलेडा मुशाहिद का मकान नियर मदीना मस्जिद थाना धौलाना मूल पता ग्राम झाझर थाना ककोड बुलन्दशहर को शमशान घाट चौकी क्षेत्र एनटीपीसी के पास से मय 28 पव्वे देशी शराब मिस इण्डिया के साथ गिरफ्तार किया गया है। उक्त सम्बन्ध में थाना जारचा पर क्रमशः मु0अ0सं0 388/2021 धारा 60 आबकारी अधि0 व मु0अ0सं0 389/2021 धारा 60 आबकारी अधि0 पंजीकृत किये गये है ।
*गिरफ्तार अभियुक्तों का विवरणः-*
1.फिदा हुसैन पुत्र श्री इकबाल निवासी मकान नं0 470 गांव पिपलेडा करीम कालोनी नियर मदीना मस्जिद थाना धौलाना जनपद हापुड
2.आमीर पुत्र यामीन हाल पता करीम कालोनी ग्राम पिपलेडा मुशाहिद का मकान नियर मदीना मस्जिद थाना धौलाना मूल पता ग्राम झाझर थाना ककोड बुलन्दशहर
*पंजीकृत अभियोग का विवरणः-*
1.अभियुक्त फिदा हुसैन– मु0अ0सं0 388/2021 धारा 60 आबकारी अधि0 थाना जारचा गौ0बु0नगर ।
2.अभियुक्त आमीर– मु0अ0सं0 389/2021 धारा 60 आबकारी अधि0 थाना जारचा गौ0बु0नगर ।
*अभियुक्तों से बरामदगी का विवरण-*
1.अभियुक्त फिदा हुसैन पुत्र श्री इकबाल के कब्जे से 30 पव्वे देशी शराब मिस इण्डिया बरामद होना ।
2.अभियुक्त आमीर पुत्र यामीन के कब्जे से 28 पव्वे देशी शराब बरामद होना ।
*मीडिया सेल*
*पुलिस कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर*