डिवाईडर से टकराई ओला कैब, ड्राइवर की मौत
नोएडा। थाना सेक्टर 39 क्षेत्र के सेक्टर 98 कट के पास आज सुबह को एक ओला कैब डिवाइडर से टकरा गई। इस घटना में कैब चालक की मृत्यु हो गई, जबकि कार में सवार महिला व पुरुष दो डॉक्टर गंभीर रूप से घायल हो गए। वही जनपद के विभिन्न जगहों पर हुए विभिन्न सड़क हादसों में तीन लोगों की मौत हो गई।
पुलिस आयुक्त आलोक सिंह के मीडिया प्रभारी पंकज कुमार ने बताया कि दिल्ली के रहने वाले डॉ ज्योत्सना तथा डॉक्टर हेल्म्स आज सुबह को एक ओला कैब बुक करके ग्रेटर नोएडा स्थित शारदा अस्पताल में ड्यूटी करने जा रहे थे। उनकी कैब जैसे ही सेक्टर 98 कट के पास पहुंची। कैब का चालक कार से नियंत्रण खो बैठा, तथा कैब अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गई। उन्होंने बताया कि इस घटना में कैब चालक अशोक की मौके पर मौत हो गई, जबकि डॉ ज्योत्स्ना तथा हेल्मस को गंभीर हालत में उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
मीडिया प्रभारी ने बताया कि थाना सूरजपुर क्षेत्र में हुए एक सड़क हादसे में रामवीर (36 वर्ष) पुत्र मुंशीलाल की मौत हो गई है। उन्होंने बताया कि थाना नॉलेज पार्क क्षेत्र में हुए एक सड़क हादसे में अभिलाष कुमार (30 वर्ष) पुत्र अनिल की मौत हो गई है। उन्होंने बताया कि थाना बिसरख क्षेत्र के चिपियाना गांव के पास हुए एक सड़क हादसे में इंद्रजीत पुत्र टीकम सिंह की मौत हो गई। उन्होंने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है।