बाल तस्करी को रोकने के लिए गोष्ठी का आयोजन, अमेरिका की जांच एजेंसी एफबीआई के अधिकारी ने भी की शिरकत
बाल तस्करी को रोकने लिए पुलिस आयुक्त कार्यालय सेक्टर 108 में आज एक गोष्ठी का आयोजन किया गया। इस गोष्ठी में अमेरिकी दूतावास के कई अधिकारी भाग ले रहे हैं। गोष्ठी में अमेरिका की जांच एजेंसी एफबीआई के अधिकारी भी ऑनलाइन भाग लेंगे।
पुलिस उपायुक्त (महिला सुरक्षा) श्रीमती वृंदा शुक्ला ने बताया कि गौतम बुद्ध नगर में चाइल्ड हेल्पलाइन चलाने का कांटेक्ट एफएक्सबी सुरक्षा नामक एजेंसी के पास है। उन्होंने बताया कि यह एजेंसी यूएस एंबेसी के साथ मिलकर आज पुलिस आयुक्त कार्यालय सेक्टर 108 में एक गोष्ठी आयोजित कर रही है, जिसमें बाल सुरक्षा इकाई से जुड़े गौतम बुद्ध नगर पुलिस के सभी अधिकारी तथा ह्यूमन ट्रैफिकिंग सेल के अधिकारी शामिल है। उन्होंने बताया कि इस गोष्ठी में भारत तथा अमेरिकी दूतावास के कई लोग भाग ले रहे हैं। उन्होंने बताया कि चाइल्ड ट्रैफिकिंग रोकने तथा इस तरह के अपराध करने वालों के खिलाफ ठोस कार्रवाई करने पर इस में चर्चा हुई। उन्होंने बताया कि इस गोष्ठी को यूएस की जांच एजेंसी फेडरल ब्यूरो ऑफ इन्वेस्टिगेशन के अधिकारी भी ऑनलाइन संबोधित करेंगे। उन्होंने बताया कि इस गोष्ठी में सहायक पुलिस आयुक्त स्तर तक के अधिकारियों ने भाग लिया। उन्होंने बताया कि गोष्ठी में शामिल होने वाले लोगों को पुलिस आयुक्त आलोक सिंह आज शाम को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित करेंगे।