आज का पंचांग, 8 दिसंबर 2021, जानिए शुभ एवं अशुभ मुहूर्त
आज का पंचांग
🌷🌷👇🌷🌷
08 – दिसंबर-2021
दिन – बुधवार
संवत् – 2078
युगाब्दः-5123
मास – मार्गशीर्ष
पक्ष – शुक्ल
तिथि – पंचमी
नक्षत्र – श्रवणा
योग – ध्रुव
करण – बव
सूर्योदय – 7 :02
सूर्यास्त – 17:22 पर
आज का राहुकाल- 12:00 से 1:30 बजे मध्याह्न।
🌹 प्रभात दर्शन 🌹
*प्रसह्य मणिमुद्धरेन्मकरदंष्ट्रान्तरात्*
*समुद्रमपि सन्तरेत् प्रचलदुर्मिमालाकुलाम् ।*
*भुजङ्गमपि कोपितं शिरसि पुष्पवद्धारयेत्*
*न तु प्रतिनिविष्टमूर्खजनचित्तमाराधयेत् ॥*
अर्थात:- मनुष्य कठिन प्रयास करते हुए मगरमच्छ की दंतपंक्ति के बीच से मणि बाहर ला सकता है, वह उठती-गिरती लहरों से व्याप्त समुद्र को तैरकर पार कर सकता है, क्रुद्ध सर्प को फूलों की भांति सिर पर धारण कर सकता है, किंतु दुराग्रह से ग्रस्त मूर्ख व्यक्ति को अपनी बातों से संतुष्ट नहीं कर सकता है ।
🚩🚩🚩🚩🚩🚩🚩
सादर
पाणिनि गुरुकुल परिवार
ग्रेटर नोएडा
9818011097