बस की चपेट में आने से बाइक सवार को दर्दनाक मौत, बस चालक मौके से बस लेकर हुआ फरार
नोएडा के थाना 24 क्षेत्र में सेक्टर 22 स्थित समरविल स्कूल के सामने एक तेज रफ्तार से आ रहे बाइक सवार तेज रफ्तार बस ने रोजदार टक्कर मारी जिससे बाइक सवार सचिन शर्मा की मौके पर ही मौत हो गई सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को पंचायतनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। और पुलिस फरार बस चालक की तलाश में जुट गई है।
थाना 24 इंचार्ज ने बताया कि कि इस हादसे में मृतक की पहचान 28 वर्षीय सचिन शर्मा के रूप में हुई है। मृतक नोएडा के चौड़ा गांव में रहता था। बाइक सवार युवक को टक्कर मारने के बाद बस ड्राइवर मौके से फरार हो गया। पुलिस ने मृतक का पंचनामा भरकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। और मृतक के परिजनों को भी सूचित कर दिया है।