मानसिक तनाव में बुजुर्ग महिला ऊंचाई से कूदी तो युवक ने लगाई फांसी, मौत
नोएडा। थाना सेक्टर 49 क्षेत्र के सेक्टर 76 स्थित स्काईट्रेक मेट्रो सोसायटी में रहने वाली एक 65 वर्षीय महिला ने 14वीं मंजिल से कूदकर आत्महत्या कर लिया। वह मानसिक रूप से तनाव में थी। मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच कर रही है।
थाना सेक्टर 49 के प्रभारी निरीक्षक विनोद कुमार सिंह ने बताया कि सेक्टर 76 स्थित स्काईट्रेक मेट्रो सोसायटी में रहने वाली श्रीमती गीता अवस्थी (65 वर्ष) पत्नी ज्ञान प्रकाश अवस्थी ने बीती रात को 14 मंजिल से छलांग लगाकर आत्महत्या कर लिया। उन्होंने बताया कि मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। थाना प्रभारी ने बताया कि जांच के दौरान पुलिस को पता चला है, कि मृतका मानसिक रूप से तनाव में रहती थी। उनका एक अस्पताल में उपचार चल रहा था। वहीं थाना सेक्टर 20 क्षेत्र में रहने वाले शोभित कुमार (21 वर्ष) नामक युवक ने मानसिक तनाव के चलते पंखे से फंदा लगाकर आत्महत्या कर लिया।