सूरजपुर पुलिस ने शातिर लूटेरे को किया गिरफ्तार
ग्रेटर नोएडा । थाना सूरजपुर पुलिस ने बीती रात को गश्त के दौरान एक शातिर लुटेरों को गिरफ्तार किया है। इसके पास से पुलिस ने लूटे हुए दो मोबाइल फोन, देसी तमंचा व मोटरसाइकिल बरामद किया है। इसके 2 साथी फरार हैं।
थाना सूरजपुर के प्रभारी निरीक्षक अजय कुमार सिंह ने बताया कि बीती रात को थाना पुलिस ने प्रवेश उर्फ पबब्बी पुत्र रामशरण को गिरफ्तार किया है। उन्होंने बताया कि यह साकीपुर गांव का रहने वाला है। थाना प्रभारी ने बताया कि उक्त बदमाश के पास से पुलिस ने लुटे हुए दो मोबाइल फोन, देसी तमंचा तथा घटना में प्रयुक्त होने वाली मोटरसाइकिल बरामद किया है। उन्होंने बताया कि उक्त बदमाश ने लूटपाट की दर्जनों वारदातें करनी स्वीकार की है। इसके 2 साथी फरार हैं। पुलिस उनकी तलाश कर रही है।