सभासदों ने किया वहिष्कार, विधायक ने किया लोकार्पण
सभासदों ने किया वहिष्कार, विधायक ने किया लोकार्पण
दनकौर:बिलासपुर नगर पंचायत कार्यालय द्वारा प्रथम तल पर तीन कमरे गत दिनों बनाए गए जिसका सोमवार को क्षेत्रीय विधायक ठाकुर धीरेंद्र सिंह ने लोकार्पण किया ।इस मौके पर नगर पंचायत चेयरमैन व सभासदों के बीच चल रही तनातनी भी उजागर हुई ।सभासदों का आरोप था कि नपा चैयरमैन उनके वार्ड में काम नहीं कराते और जहां विकास कार्य होते हैं उन पर केवल अपना नाम ही अंकित करते हैं । लोकार्पण शिलापट्ट पर भी सभासदों का नाम अंकित नहीं होने पर सभी सभासदों ने नगर पंचायत कार्यालय गेट पर दरा बिछाकर धरना पर बैठ गए । नगर पंचायत अधिषासी अधिकारी के हस्तक्षेप व सभी सभासदों का नाम शिलापट्ट पर अंकित किए जाने के आश्वासन पर धरना खत्म कर दिया, लेकिन कार्यक्रम का सभी सभासदों ने वहिष्कार कर चले गए । सभी सभासदों की अनुपस्थिति पर क्षेत्रीय विधायक ठाकुर धीरेन्द्र सिंह ने नवनिर्मित हाल का लोकार्पण किया । कार्यक्रम की अध्यक्षता बालकिशन मित्तल व संचालन अमित भाटी ने किया । धीरेन्द्र सिंह विधायक ने एयरपोर्ट, आधुनिक अस्पताल, फिल्म सीटी आदि अपने कार्यकाल की गिनती कराते हुए लोगों को अवगत कराया । वहीं पानी टंकी जर्जर पेयजल आपूर्ति कराने व तालाब की सफाई की मांग भी बालकिशन मित्तल के माध्यम से लोगों ने बताया । इस मौके पर साबिर कुरैशी,तफसीर आलम, हिबजूर्हमान, आमीर , अतिक , सुशील अग्रवाल, पुनीत अग्रवाल, अनुपम तायल, प्रदीप शर्मा, साबिर पठान, शहनवाज खां, इस्लाम खान, बालकिशन मित्तल, मुफ्ती आलमगीर, शाहिद , अमित भाटी, धर्मेंद्र भाटी आदि लोग मौजूद रहे ।