धरने पर बैठे सभासदों ने विधायक से एकांत में मिलकर समस्याओं से अवगत कराया
धरने पर बैठे सभासदों ने विधायक से एकांत में मिलकर समस्याओं से अवगत कराया
बिलासपुर : बिलासपुर नगर पंचायत अध्यक्ष साबिर कुरेशी तथा सभासदों के बीच चल रही काफी लंबे समय से तनातनी आज लोकार्पण से पूर्व साफ दिखाई दी सदस्यों का कहना है कि उनको लोकार्पण मेंं नहीं बुलाया गया उनका यह भी कहना है कि 4 साल का कार्यकाल पूरा हो गया परंतु चेयरमैन ने कभी उनके द्वारा बताए गए कार्य को नजरअंदाज किया जाता रहा सार्वजनिक स्थानों पर पीने के पानी की प्रस्ताव पास हुआ था परंतु अभी तक पीने के पानी की व्यवस्था नहीं की सभी सभासदों ने चेयरमैन साबिर कुरेशी के खिलाफ सोमवार को 10 घंटे धरना दिया उसके बाद धरना स्थल पर पहुंचे परंतु उद्घाटन के अवसर पर कार्यक्रम में सम्मिलित नहीं हुए लोकार्पण के बाद सभासद मोहित सिंघल के निवास पर मोहित योगी , सरवर खान , राहुल भाटी , अरशद खान, सुबोध कुमार, इरशाद कुरैशी , जमीला बेगम , आदेश तायल, रिहाना गुल्लू शैफी तथा नीलकमल ने विधायक धीरेंद्र सिंह से एकांत में वार्ता की ।