आग में घिरी बहनों को दमकलकर्मियों ने सकुशल निकाला
नोएडा । थाना सेक्टर 39 क्षेत्र के सेक्टर 37 में बीती रात को आग लग गई। मौके पर पहुंची दमकल विभाग की गाड़ियों ने आग पर काबू पाया। आग में फंसी दो बहनों को दमकल विभाग ने सकुशल बाहर निकाला।
मुख्य दमकल अधिकारी अरुण कुमार सिंह ने बताया कि सेक्टर 37 में रहने वाले अब्दुल खाॅ के घर में रविवार की रात को रसोई गैस लीक होने की वजह से आग लग गई। आग लगने से घर में रखा लाखों रुपए कीमत का सामान जल गया। उन्होंने बताया कि इस आग में उनकी दो बेटियां आयशा तथा रुखसाना फस गई। मौके पर पहुंची दमकल विभाग के अधिकारियों ने दोनों बहनों को सकुशल बाहर निकाला। उन्होंने बताया कि अब्दुल की बेटी की शादी थी, उन्होंने अपनी बेटी की शादी के लिए जेवरात आदि बनवाए थे। वह सब आग में जल गए।