श्री रामलीला कमेटी साईट – 4 रामलीला मंचन शुरू , हनुमान जी ने जला डाली सोने की लंका

ग्रेटर नोएडा : शहर के साईट – 4 में श्री रामलीला कमेटी द्वारा आयोजित रामलीला मंचन शुरू हो गया है। आज सोने की लंका हनुमान जी द्वारा जलाई जाएगी। इसके अलावा शबरी उद्दार , राम -सुग्रीव मित्रता, बाली वध, सीता खोज , हनुमान -रावण संवाद, लंका दहन का प्रसंग मंचित किया गया।


आज पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष बिजेंद्र भाटी ने दीप प्रज्वल्लित कर आज के रामलीला का उद्घाटन किया।

मध्यांतर में मुख्य अतिथि के रूप में लक्ष्मीनरायण चौधरी केबिनेट मंत्री उत्तर प्रदेश सरकार पहुंचे। साकेत कला मंच कलाकारों का अभिनय और कमेटी द्वारा तैयार किया गया भव्य मंच और सेट देखकर वो काफी प्रभावित हुए। उन्होंने कहा मैंने बहुत रामलीला देखीं है , आज साईट – 4 में जैसा भव्य मंच तैयार किया गया है , ऐसा पहली बार देख रहा हूं। उन्होंने श्री रामलीला के अध्यक्ष सरदार मनजीत सिंह जी व सभी पदाधिकारीयों को बधाई व शुभकामनाएँ दी। इस मौके पर जेवर विधायक धीरेन्द्र सिंह , यमुना प्राधिकरण के ओएसडी शैलेन्द्र भाटिया, विधायक ज़ेवर ठाकुर धीरेन्द्र सिह, सपा नेता बिजेन्द्र भाटी, श्री आर बी शर्मा (उपभोक्ता फ़ार्म के चेयर मैन),यमुना प्राधिकरण के ओएसडी शैलेन्द्र भाटिया ,जग्गी पहलवान (किसान यूनियन अम्बावता ) ,राकेश भाटी चैयरमेन,सुख़वीर प्रधान घरबरा,अर्जुन भाटी(गोल्फ पलेयर),विनोद राठी,अंकुर अग्रवाल,नरेश चपरगढ,कृष्ण नागर भी मौजूद रहे।

मीडिया प्रभारी विनोद कसना ने बतायाआज शबरी के झूठे बेर खाने और हनुमान मिलन, बाली वध , अशोक वाटिका में हनुमान जी का पहुंचना और लंका दहन का सुन्दर मंचन किया गया।

दृश्य में की शुरआत राम -लक्ष्मण का शबरी के आश्रम में पहुँचने से होता है बेर मीठे हों यह पक्का करने के लिए, शबरी उन्हें खुद चखकर, पक्का करके फिर राम को खाने के लिए दे रही थीं और राम बड़े मजे में उनके जूठे बेर खाते जा रहे थे। बेरों को जूठा देखकर लक्ष्मण खाने से परहेज करते हैं और आंख बचाकर बेर एक ओर फेंकते रहते हैं। राम द्वारा जूठे बेर खाने का प्रसंग देख दर्शक अभिभूत हो गए। प्रभु कृपा पाने के उपाय का उपदेश शबरी को देकर राम- लक्ष्मण का पम्पापुर के ऋषिमुख पर्वत पर पहुँचने, ऋषिमुख पर्वत पर राम लक्ष्मण को देखकर सुग्रीव का भयभीत होना, हनुमान जी का साधु भेष में पहुंचकर राम लक्ष्मण का परिचय लेना, उन्हें अपने कंधों पर बैठाकर सुग्रीव तक लेकर जाना, सुग्रीव से राम की मित्रता करने और सीता को खोजने में राम की मदद करने का वचन देने , बाली वध और सुग्रीव को किष्किन्धा का राजा घोषित करने का प्रसंग कलाकारों ने मंचित किया। अगले दृश्य में सीता को खोजते हुए हनुमान लंका के अशोक वाटिका पहुँचते हैं। वहां माँ सीता से मिलकर भगवान श्रीराम का संदेश उन तक पहुंचाते हैं और उनसे भेंट के प्रमाण के रूप में चिन्ह लेते हैं। हनुमान अशोक वाटिका में लगे फल खाकर भूख मिटाते हुए वाटिका को तहस.नहस कर देते हैं। उक्त दृश्यों को देख दर्शक रोमांचित हो उठे। अगले दृश्य में रावण की सेना हनुमान जी को बंदी बनाने आती है जिसे हनुमान जी परास्त कर देते हैं। तब मेघनाथ के द्वारा ब्रह्मास्त्र का प्रयोग किया जाता है। हनुमान जी ब्रह्मा के अस्त्र का सम्मान करते हुए मेघनाथ के हाथ बंदी बन जाते हैं। मेघनाथ हनुमान जी को बंदी बनाकर रावण के दरबार में प्रस्तुत करता है। रावण, हनुमान जी को मृत्यु दंड सुनाता है। तब विभीषण हस्तक्षेप कर बोल पड़ते है ” लंकेश हनुमान जी यहाँ श्री राम के दूत बन कर आये हैं , इन्हे मृत्युदंड देना अनुचित है। वानर की पूछ उसके लिए अनमोल है , आप उनकी पूछ जलवा दें। रावण , विभीषण से सहमत हो जाता है और हनुमान जी की पूँछ में आग लगाने का आदेश देता है। इसके बाद हनुमान जी की पूँछ को आग के हवाले करने का दृश्य मंचित किया गया। आग लगते ही हनुमान जी सैनिकों की चंगुल से निकल कर पूरे सोने की लंका में आग लगा देते हैं। लंका में आग लगते देख लंका पति रावण क्रोधित हो जाता है। हनुमान जी द्वारा सोने की लंका में आग लगाने का दृश्य देख दर्शक मंत्रमुग्ध हो गए।

इस मौके पर अध्यक्ष सरदार मंजीत सिंह , महासचिव बिजेंद्र सिंह आर्य, मनोज गर्ग, सौरभ बंसल, विनोद कसाना, धर्मपाल भाटी , ओम प्रकाश अग्रवाल , के के शर्मा,कुलदीप शर्मा, मुकेश शर्मा मुकुल गोयल, अमित गोयल, हरेन्द्र भाटी, जतन भाटी, श्यामवीर भाटी, चाचा हिंदुस्तानी, मनोज यादव अजय रामपुर , कपिल गुप्ता , राकेश अग्रवाल, , अनिल कसाना विकास आर्य कमल सिंह आर्य सहित कमेटी के सदस्य उपस्थित थे।

यह भी देखे:-

रबूपुरा की रामलीला : दशरथ मरण-भरत मिलाप की मार्मिक लीला का हुआ मंचन
आदर्श रामलीला मंचन सूरजपुर : परशुराम लक्ष्मण संवाद देख दर्शक हुए रोमांचित
श्रीराम मित्र मंडल नोएडा रामलीला मंचन : केवट संवाद, सुपर्णखा प्रसंग, खरदूषण वध का
बारिश ने रोकी रामलीला की राह, निराश लौटे दर्शक
श्री धार्मिक रामलीला सेक्टर पाई : बुधवार को सम्पूर्ण रामलीला का मंचन देख अभिभूत हुए केंद्रीय मंत्र...
श्री रामलीला कमेटी साईट फ़ोर सेंट्रल पार्क ग्रेटर नोएडा ने दशहरा पर्व के लिये किया भूमि पूजन किया
श्री राम मित्र मंडल रामलीला नोएडा: कुम्भकरण, मेघनाद एवं अहिरावण का हुआ वध
यमुना प्राधिकरण के ओएसडी शैलेंद्र भाटिया ने रामलीला मंचन श्री रामलीला साइट का किया उद्घाटन, जानिए आ...
श्रीराम मित्र मण्डल रामलीला में सुग्रीव और बाली के युद्ध ने दर्शकों को किया रोमांचित
विदेशी नागरिकों ने रामलीला में लगाया जय श्री राम का जयकारा
ग्रेनो वेस्ट में होगी हाईटेक रामलीला, श्री रामलीला सेवा ट्रस्ट ने किया भूमि पूजन
श्रीराम मित्र मंडल नोएडा रामलीला मंचन : धूमधाम से निकाली गयी राम बारात
श्रीराम मित्र मण्डल नोएडा रामलीला : लक्ष्मी जी की समुद्र मंथन से उत्पत्ति देख भाव विभोर हुए दर्शक
श्री राममित्र मंडल रामलीला : रामेश्वरम स्थापना व लक्ष्मण मूर्छा का सुंदर मंचन किया गया
श्री धार्मिक रामलीला मंचन सेक्टर पाई , नारद मोह लीला देख दर्शक हुए मन्त्रमुग्ध
श्री धार्मिक रामलीला मंचन : समुद्र में नल नील ने बनाया रामसेतु, वानर सेना ने की लंका पर चढ़ाई