स्वच्छता के प्रति जागरुकता के लिए पतवाड़ी गांव में रैली
ग्रेटर नोएडा। ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के जनस्वास्थ्य विभाग ने सोमवार को पतवाड़ी में खुले में शौच न जाने के लिए जागरूक किया। टीम ने खुले में शौच से होने वाली बीमारियों के बारे में बताया। गांव को पूर्ण रूप से खुले में शौच मुक्त बनाने की अपील की। इस अवसर पर स्वच्छता रैली का भी आयोजन किया गया, जिसमें प्राधिकरण के साथ ही फीडबैक फाउंडेशन संस्था के प्रतिनिधि व ग्रामीण शामिल हुए। स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत ग्रामीण व शहरी क्षेत्र में चल रहे इस अभियान के अंतर्गत लोगों को अपने आसपास साफ-सफाई रखने और गीले व सूखे-कूड़े के लिए अलग-अलग डस्टबिन रखने की अपील की गई। ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के जनस्वास्थ्य विभाग के प्रभारी सलिल यादव ने इस तरह का जागरुकता कार्यक्रम अन्य जगहों पर भी कराने की बात कही।