कल का पंचांग, 5 दिसंबर 2021, जानिए शुभ एवं अशुभ मुहूर्त
कल का पंचांग
🌷🌷👇🌷🌷
05 – दिसंबर-2021
दिन – रविवार
संवत् – 2078
युगाब्दः-5123
मास – मार्गशीर्ष
पक्ष – शुक्ल
तिथि – प्रतिपदा
नक्षत्र – ज्येष्ठा
योग – शूल
करण – बव
सूर्योदय – 7 :00
सूर्यास्त – 17:22 पर
आज का राहुकाल- 4:30 से 6:00 बजे सायंकाल।
🌹 प्रभात दर्शन 🌹
निवृता भोगेच्छा पुरुषबहुमानो विगलितः
समानाः स्वर्याताः सपदि सुहृदो जीवितसमाः ।
शनैर्यष्टयोत्थानम घनतिमिररुद्धे च नयने
अहो धृष्टः कायस्तदपि मरणापायचकितः ।।
अर्थात:-बुढ़ापे के मारे भोगने की इच्छा नहीं रही,मान भी घट गया, हमारी बराबर वाले चल बसे, जो घनिष्ट मित्र रह गए हैं, वे भी निकम्मे या हम जैसे हो गए हैं । अब हम बिना लकड़ी के उठ भी नहीं सकते और आँखों में अँधेरी छा गयी है । इतना सब होने पर भी, हमारी काया कैसी बेहया है, जो अपने मरने की बात सुनकर चौंक उठती है ।
🚩🚩🚩🚩🚩🚩🚩
सादर
पंडित रविकांत दीक्षित
पाणिनि गुरुकुल परिवार
ग्रेटर नोएडा
9818011097