ऑनलाइन ऐप से क्रिकेट पर सट्टा लगाने वाले गैंग का पर्दाफाश, 3 सट्टेबाज़ गिरफ्तार, कब्जे से 26 एटीएम कार्ड, नकदी पर्ची बरामद
अपर पुलिस उपायुक्त (जोन प्रथम) रणविजय सिंह ने बताया कि बीती रात को एक सूचना के आधार पर थाना सेक्टर 58 पुलिस ने सेक्टर 60 के पास से क्रिकेट पर ऑनलाइन सट्टा खिलवाने वाले गैंग के तीन सदस्य पंकज गिरी पुत्र रामेश्वर गिरी निवासी नंदग्राम गाजियाबाद, शिवम चौहान पुत्र राजेंद्र चौहान निवासी नंद ग्राम गाजियाबाद तथा शिवम कुमार पुत्र मुकेश बाबू निवासी नंद ग्राम गाजियाबाद को गिरफ्तार किया है। उन्होंने बताया कि इनके पास से पुलिस ने 26 एटीएम कार्ड, 9 फर्जी आधार कार्ड, 6 मोबाइल फोन, 4,50,000 रूपए नगद तथा 13 सट्टे की पर्चिया आदि बरामद की है। उन्होंने बताया कि पूछताछ के दौरान गिरफ्तार बदमाशों ने पुलिस को बताया है कि वे लोग काफी दिनों से पूरे एनसीआर दिल्ली, गाजियाबाद, मेरठ, नोएडा में सक्रिय हैं, तथा उनके द्वारा लोगो से क्रिकेट पर ऑनलाइन सट्टा लगावाया जाता है। ये लोग क्रिकेट लाइन गुरु, क्रिकबुज ऐप, व आईपीएल तथा अलग-अलग लीग क्रिकेट में जैसे अबू धाबी क्रिकेट लीग, बिग बेस क्रिकेट लीग, आईपीएल क्रिकेट लीग मे क्रिकेट मैच पर, ऑनलाइन साइट पर चल रहे सट्टा किंग के माध्यम से सट्टा खिलवाने का काम करते हैं। उन्होंने बताया कि ये लोग सोशल साइट के माध्यम से भी लोगों से संपर्क बढ़ाते हैं, तथा लोगों को सट्टा खेलने के लिए गैंग में शामिल करते हैं। उन्होंने बताया कि पूछताछ के दौरान पुलिस को पता चला है कि एक मैच में सट्टा पर 65 से 70 लाख रुपए का ट्रांजैक्शन होता है। ये लोग एनसीआर के अलग-अलग जगहों से सटे से प्राप्त हुए पैसा एटीएम के माध्यम से निकालते हैं। पूछताछ के दौरान पुलिस को पता चला है कि इस गैंग का सरगना पंकज गिरी है। इनका एक साथी सलमान निवासी सेक्टर 22 नोएडा फरार है। पुलिस उसकी तलाश कर रही है।