ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेससवे पर ट्रक के पीछे घुसी कार, इंजीनियर की मौत
ग्रेटर नोएडा : थाना सूरजपुर क्षेत्र के नोएडा एक्सप्रेस-वे पर बीती रात को एक सड़क हादसे में एक इंजीनियर की मौत हो गई, जबकि उसका साथी गंभीर रूप से घायल हो गया। सड़क किनारे खड़े एक कैंटर से इनकी डस्टर कार जा टकराई। पुलिस के अनुसार जांच में यह बात संज्ञान में आई है कि पानी की बोतल कार के ब्रेक के पैंडल के नीचे फंस गई थी, जिस वजह से ब्रेक नहीं लगा तथा यह घटना हुई।
थाना सूरजपुर के प्रभारी निरीक्षक अजय कुमार सिंह ने बताया कि बीती रात को नोएडा एक्सप्रेस-वे पर खराब खड़े एक कैंटर से एक डस्टर कार टकरा गई। इस घटना में अभिषेक झाॅ (36 वर्ष) पुत्र शिव कुमार झा तथा उनका साथी गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्होंने बताया कि दोनों घायलों को उपचार के लिए सेक्टर 128 स्थित जेपी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां पर अभिषेक झा की मौत हो गयी। उन्होंने बताया कि पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। थाना प्रभारी ने बताया कि अभिषेक तथा उसका दोस्त ग्रेटर नोएडा स्थित एक कंपनी में इंजीनियर थे। दोनों अपनी डस्टर कार से नोएडा की तरफ से ग्रेटर नोएडा जा रहे थे। उन्होंने बताया कि सेक्टर 144 के पास खराब खड़े कैंटर से इनकी कार पीछे से जा घुसी। उन्होंने बताया कि जांच में यह बात संज्ञान में आई है, कि कार में रखी पीने के पानी की बोतल गिरकर कार के ब्रेक पैडल के नीचे जा फंसी। जब अभिषेक ने कार में ब्रेक मारी तो बोतल पैडल के नीचे फंसी होने की वजह से ब्रेक नहीं लगा,तथा कार सीधे खराब खड़े कैंटर में जा घुसी।