जीबीयू में राष्ट्रीय सेवा योजना (एन.एस.एस.) के 03 दिवसीय ओरियंटेशन कार्यक्रम का शुभारम्भ 

राष्ट्रीय सेवा योजना गौतम बुद्ध विश्व-विध्यालय में आज तीन दिवसीय ओरियंटेशन कार्यक्रम का शुभारम्भ हुआ। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में श्री अंशुमाली शर्मा राज्य जनसम्पर्क अधिकारी राष्ट्रीय सेवा योजना (एन.एस.एस.) उच्च शिक्षा विभाग उ.प्र. सरकार ने शामिल होकर सभी स्वयंसेवकों का उत्साहवर्धन किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रो. एन. पी. मलकानिया अधिष्ठाता शैक्षिक द्वारा की गई। कार्यक्रम में अधिष्ठाता योजना और शोध प्रो. पी. के. यादव, अध्यक्ष विश्व-विध्यालय परीक्षा विभाग डा. विक्रान्त नयन एवं डा. चन्द्र शेखर पासवान सहायक कुलसचिव की गरिमामयी उपस्थिति ने सभी स्वयंसेवकों को सक्रिय भागीदारी के लिए प्रेरित किया। कार्यक्रम की शुरुआत एन.एस.एस. स्वयंसेविकाओं (साक्षी, ललिता, दीपा और चारु) द्वारा प्रस्तुत माँ शारदा की वन्दना से हुई साथ की अन्य स्वयंसेविका नन्दनी कुमारी द्वारा प्रस्तुत नृत्य ने सभी का मन मोह लिया। डा. सुशील कुमार विश्व-विद्यालय समन्वयक एन.एस.एस. ने स्वागत वक्तव्य के माध्यम से सभी अतिथियों का स्वागत किया। अधिष्ठाता छात्र कल्याण डा. मनमोहन सिहं सिशोधिया ने सभी का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम का संचालन स्वयंसेविका कृतिका त्यागी एवं सोनाली बिष्ट ने संयुक्त रूप से किया। कार्यक्रम अधिकारी डा. प्रकाश चन्द्र दिलारे ने विषय परिचय कराते हुए सभी स्वयंसेवकों को एन.एस.एस. कि कार्यप्रणाली एवं गतिविधियों से परिचित कराया। साथ ही बताया कि ये ओरियंटेशन कार्यक्रम तीन दिन 2, 3 और 6 दिसम्बर को होगा जो पूरे 20 घण्टे का होगा। जिसमें उद्घाटन सत्र के अलावा 05 विषय विशेषज्ञों द्वारा विभिन्न विषयों (एन.एस.एस. उ.प्र. के दिशानिर्देशानुसार) पर वक्तव्य सत्र के साथ एक दिन का क्षेत्र भ्रमण शामिल हैं। जिसके माध्यम से पास के गाँवों में जाकर ग्रामवासियों से साथ विचार विमर्श कर उनकी समस्याओं से सभी स्वयंसेवकों को अवगत कराकर उनके समाधान कि दिशा में कार्य करने हेतु प्रेरित किया जा सकें। यह कार्यक्रम आनलाइन और आफलाइन दोनों माध्यमों में आयोजित किया जा रहा हैं। जिसमें प्रथम वर्ष के छात्रों के लिए आनलाइन और अन्य सभी छात्रों के लिए आफलाइन आयोजित किया जा रहा हैं। कार्यक्रम में कार्यक्रम अधिकारी डा. नागेन्द्र सिंह, डा. समर रक्सिंन और डा. भावना जोशी के साथ तीनों इकाइयों के 300 स्वयंसेवकों ने भाग लिया।

यह भी देखे:-

आईटीएस में उद्यमिता विकास पर संकाय विकास कार्यक्रम
दिल्ली : पटाखे नहीं, मौसम है प्रदूषण के लिए अधिक जिम्मेदार: स्टडी
एपीजे इंटरनेशनल स्कूल ने मनाया संविधान दिवस
मंगलमय संस्थान  में "नेतृत्व और समावेश" पर अंतरराष्ट्रीय विकास समिट का आयोजन 
जी.एन.आइ.ओ.टी ग्रुप ऑफ़ इंस्टीटूशन्स   मे  "सक्सेस मंत्रास -बिग जर्नी बिगिन विद  स्माल स्टेप्स "  पैन...
जिला बाल सुधार केंद्र में प्रतियोगिता का आयोजन
रंजीत हत्‍याकांड ; गुरमीत राम रहीम सहित पांच दोषी करार, सजा का एलान 12 अक्टूबर को
गलगोटिया यूनिवर्सिटी : ग्लोबल चैलेंज 2019 प्रतियोगिता का आयोजन
सीबीएसई बोर्ड परीक्षा का आगाज, परीक्षा केंद्रों के बाहर अभिभावकों का जमावड़ा
जिला पंचायत अध्यक्ष अमित चौधरी की अध्यक्षता में जिला पंचायत गौतमबुद्धनगर की बोर्ड बैठक सम्पन्न
INDEPENDENCE DAY CELEBRATIONS AT RYAN GREATER NOIDA
ग्रेटर नोएडा स्थित जीएल बजाज एजुकेशनल इंस्टीट्यूशंस में ‘श्री राम महोत्सव’ का भव्य आयोजन
शारदा विश्विद्यालय में 'पाठ्यक्रम कार्यान्वयन सहायता कार्यक्रम" की कार्यशाला का आयोजन
24 और मिराज-2000 लड़ाकू विमानों को खरीदने जा रहा भारत, एयरस्ट्राइक व कारगिल में दिया था पाक को दर्द
कैसी ये यारियां सीजन-4 की स्टार कॉस्ट पहुंची आईआईएमटी कॉलेज
पीएम मोदी का इटली दौरा: फ्रांस के राष्ट्रपति समेत कई अन्य नेताओं से भी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ...