बीटा 2 पुलिस के हत्थे चढ़ा नशे का सौदागर, अवैध डोडा बरामद
थाना बीटा-2 पुलिस द्वारा मादक पदार्थो की तस्करी करने वाला एक अभियुक्त गिरफ्तार, कब्जे से 9.800 किलोग्राम अवैध डोडा बरामद।
थाना बीटा 2 पुलिस द्वारा दिनांक- 26.11.2021 को एन.आर.आई कट थाना क्षेत्र बीटा-2 से एक शातिर किस्म के डोडा तस्कर अभियुक्त अमनदीप पुत्र जसविन्दर सिंह नि0 म0नं0 1679/4 नभा गेट मौहल्ला खालसा पटियाला पंजाब को गिरफ्तार किया गया है, जिसके कब्जे से 9.800 किलोग्राम अवैध डोडा बरामद हुआ है। जिसके सम्बन्ध में मु0अ0सं0 1072/21 धारा 8/18 एनडीपीएस एक्ट पंजीकृत किया गया है।
गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण
1. अमनदीप पुत्र जसविन्दर सिंह नि0 म0नं0 1679/4 नभा गेट मौहल्ला खालसा पटियाला पंजाब।
पंजीकृत अभियोग का विवरण-
मु0अ0सं0 1072/21 धारा 8/18 एनडीपीएस एक्ट एक्ट थाना बीटा-2 ग्रे0नो0
बरामदगी का विवरण
9.800 किलोग्राम अवैध डोडा
मीडिया सेल
पुलिस कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर।