बिलासपुर चौकी प्रभारी को दिनदहाड़े गोली मारने वाला शातिर बदमाश पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार
बिलासपुर चौकी प्रभारी को दिनदहाड़े गोली मारने वाला शातिर बदमाश पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार,पिस्टल
बिलासपुर(खालिद सैफी):थाना दनकौर अंतर्गत बिलासपुर चौकी में चेकिंग के दौरान दो बदमाशों के द्वारा चौकी इंचार्ज पर फायर किया गया, जिसमें चौकी इंचार्ज बिलासपुर अंकुर चौधरी के पैर में गोली लगी ।तत्काल उन्हें यथार्थ हॉस्पिटल भेजा गया ।जहां पर उनका इलाज चल रहा है ।वह खतरे से बाहर है ।इस संबंध में कई थानों की टीम द्वारा लगातार काम्बिंग कराई गई। कांबिंग के दौरान एक अभियुक्त विपिन नागर उर्फ जेपी जो इमलिया गांव का रहने वाला है, उसको गिरफ्तार किया गया ।उसकी निशानदेही पर पुलिस टीम पिस्टल की बरामदगी के लिए मौके पर गई। जहां उसके द्वारा पिस्टल बरामद कराते समय, जहां उसने छुपा कर रखा था उसे निकालकर पुलिस पार्टी पर फायर किया गया, जानलेवा हमला किया गया। जिसमें पुलिस पार्टी द्वारा अपने बचाव में फायर किया गया। जिससे अभियुक्त विपिन नागर के पैर में गोली लगी, उसे जिला अस्पताल भेजा जा रहा है। विपिन नागर पर लूट, गैंगस्टर सहित एक दर्जन से अधिक मुकदमे हैं ।यह कुख्यात बदमाश है, जो लूट रंगदारी, हत्या, जानलेवा हमला जैसी घटनाएं कारित करता है। इसका एक अन्य साथी सिकंदर जो अभी फरार है, जिसके लिए लगातार पुलिस टीम दबिश दे रही है ।शीघ्र ही उसको भी गिरफ्तार किया जाएगा। फरार अभियुक्त सिकंदर पर भी लूट सहित गैंगस्टर अन्य मुकदमे दर्ज हैं ।अन्य विस्तृत पूछताछ की जा रही है।