कल का पंचांग, 27 नवम्बर 2021, जानिए शुभ एवं अशुभ मुहुर्त
कल का पंचांग
🌷🌷👇🌷🌷
27- नवंबर-2021
दिन – शनिवार
संवत् – 2078
युगाब्दः-5123
मास – मार्गशीर्ष
पक्ष – कृष्ण
तिथि- अष्टमी
नक्षत्र – मघा
योग – ऐन्द्र
करण – बालव
सूर्योदय – 6 :53
सूर्यास्त – 17:22,पर
आज का राहुकाल- 9:00 से-10:30- बजे प्रातः।
🌹 प्रभात दर्शन 🌹
*भोगा न भुक्ता वयमेव भुक्ताः*
*तपो न तप्तं वयमेव तप्ताः।*
*कालो न यातो वयमेव याताः*
*तृष्णा न जीर्णा वयमेव जीर्णाः ॥*
अर्थात:- हमने भोग नहीं भुगते, बल्कि भोगों ने ही हमें भुगता है; हमने तप नहीं किया, बल्कि हम स्वयं ही तप्त हो गये हैं; काल समाप्त नहीं हुआ हम ही समाप्त हो गये; तृष्णा जीर्ण नहीं हुई, पर हम ही जीर्ण हुए हैं !
*मार्गशीर्ष मास की शुभकामनाओं के साथ*
🚩🚩🚩🚩🚩🚩🚩
सादर
पाणिनि गुरुकुल परिवार
ग्रेटर नोएडा
9818011097