आजीवन कारावास का सजायाफ्ता फरार हत्यारा यूपी एसटीएफ नोएडा के एनकाउंटर में घायल, अस्पताल भेजा गया
- यूपी STF और बदमाशों के बीच मुठभेड़
- अमित वर्मा नाम का बदमाश हुआ अरेस्ट
- पुलिस की गोली से बदमाश घायल
- अपहरण मामले में वांछित चल रहा था बदमाश
- बदमाश अमित पर दर्ज हैं कई मामले
- नंद ग्राम थाना क्षेत्र से बदमाश की गिरफ्तारी।
ग़ाज़ियाबाद : एएसपी यूपी एसटीएफ राजकुमार मिश्रा ने बताया आज 25 नवंबर को थाना टीला मोड़ ग़ाज़ियाबाद में पंजीकृत अपहरण के केस में वांछित अपराधी अमित शर्मा @ ओम् शर्मा @ पीयूष त्यागी निवासी वसुंधरा ग़ाज़ियाबाद से यूपी एसटीफ की नोएडा यूनिट और क्राइम ब्रांच ग़ाज़ियाबाद से थाना नंदग्राम क्षेत्र में मुठभेड़ हुई है जिसमें उपरोक्त अभियुक्त को गोली लगी है जिसे उपचार हेतु अस्पताल भेजा गया है । इसपर हत्या , हत्या के प्रयास , लूट आदि के कई अभियोग पंजीकृत है । 2006 में डाक्टर हर्ष के हत्याकांड में 2016 में इसे आजीवन कारावास हुई है जिसमें भी ये तभी से फ़रार चल रहा था।
इसने द्वारा घटनाओं को पुलिस की वर्दी पहन कर अंजाम देने की बात प्रकाश में आई है ।