गलगोटियाज विश्वविद्यालय के इनोवेशन काउंसिल ने “उद्यमिता और नवाचार के रूप में कैरियर के अवसर” विषय पर एक दिवसीय कार्यशाला का किया आयोजन
ग्रेटर नोएडा : आज गलगोटियाज विश्वविद्यालय के इनोवेशन काउंसिल ने “उद्यमिता और नवाचार के रूप में कैरियर के अवसर” विषय पर एक दिवसीय कार्यशाला का सफलतापूर्वक आयोजन किया। इस कार्यशाला में भारत के विभिन्न संस्थानों के यूजी, पीजी, पीएचडी के छात्रों और शिक्षकों सहित कुल 426 प्रतिभागियों ने भाग लिया। कार्यशाला का शुभारंभ कुलपति प्रोफेसर डाॅ0 प्रीति बजाज द्वारा किया गया। इस कार्यशाला के पहले सत्र मे ड्रॉप दा क्यू के सह-संस्थापक और सीईओ वैभव सिंघल, ने ऊष्मायन केंद्रों के महत्व और फंडिंग के लिए निवेशकों को कैसे आकर्षित किया जाय इस पर चर्चा की। उहोने प्रतिभागियों को रचनात्मकता, नवाचार और उद्यमिता, उद्यमियों की विशेषताओं पर जानकारी दी। कार्यशाला के दूसरे सत्र मे यंग स्किल्ड इंडिया के संस्थापक नीरज श्रीवास्तव, ने उद्यमिता और नवाचार में कैरियर के अवसरों के बारे में विस्तार से बताया। उन्होंने यह भी विस्तार से बताया कि कैसे एक विचार को एक सफल कंपनी में तब्दील किया जा सकता है। कार्यक्रम समन्वयक डॉ गौरव कुमार और विन्नी शर्मा द्वारा धन्यवाद ज्ञापन के साथ सत्र का समापन किया गया। प्रश्न उत्तर सत्र के दौरान कई प्रतिभागियों द्वारा पूछे गये प्रश्नो का वक्ताओं द्वारा संतोषजनक उत्तर दिया गया।