नोएडा एसटीएफ के हत्थे चढ़ा डी कम्पनी का गुर्गा ईनामी बदमाश
नोएडा : मुंबई सीरियल बम ब्लास्ट के आरोपी अब सलेम व जफर सुपारी डी कंपनी का बदमाश हारिश खान चढ़ा एसटीएफ के हत्थे। नोएडा एसटीएफ की टीम ने नोएडा सेक्टर 20 कोतवाली पुलिस के साथ मिलकर की कार्रवाई। अबू सलेम का खास रह चुका है पकड़ा गया बदमाश।
*प्रेस विज्ञप्ति*
*थाना सेक्टर 20 पुलिस व एसटीएफ टीम गौतमबुद्धनगर द्वारा 25000/-रुपये का इनामी अभियुक्त मय एक पिस्टल 32 बोर व 3 अदद जिंदा कारतूस 32 बोर सहित गिरफ्तार।*
थाना सेक्टर 20 पुलिस व एसटीएफ टीम गौतमबुद्धनगर के संयुक्त कार्यवाही में दिनांक 23.11.2021 को लेबर चौक से बाँस मण्डी के मध्य रोड़ पर नोएडा से अभियुक्त 1. हारीश खान पुत्र मोहम्मद अरशद खान निवासी मकान नंबर 11 भारत मंजिल सेकंड फ्लोर जंजीकर स्ट्रीट मस्जिद बदर थाना पाईघुनी मुंबई-3 मूल निवासी पारा कमाल थाना खेतासराय जनपद जौनपुर संबंधित मुकदमा अपराध संख्या 912/17 धारा 307/ 427/120 बी/ 34 भादवी थाना सेक्टर 20 नोएडा को मय एक अदद पिस्टल 32 बोर मय 03 अदद कारतूस 32 बोर जिंदा नाजायज व अभियुक्त की जामा तलाशी में आधार कार्ड पैन कार्ड तथा आईसीआईसीआई बैंक के दो एटीएम कार्ड व 670/- रुपये बरामद सहित गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त के संबंध में थाना हाजा के अभिलेखों के अवलोकन से ज्ञात हुआ कि अभियुक्त हारिश खान उपरोक्त 25000/- रुपए का इनामी अभियुक्त है व शातिर अपराधी है, जिसके आपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है।
*गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण-*
1. हारीश खान पुत्र मोहम्मद अरशद खान निवासी मकान नंबर 11 भारत मंजिल सेकंड फ्लोर जंजीकर स्ट्रीट मस्जिद बदर थाना पाईघुनी मुंबई फ्री मूल निवासी पारा कमाल थाना खेतासराय जनपद जौनपुर
*पंजीकृत अभियोग*
1.मु0अ0सं0 1211/2021 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट बनाम हारिश खान उपरोक्त
*बरामदगी का विवरण-*
अभियुक्त उपरोक्त के कब्जे से 01अदद पिस्टल 32 बोर व 03 अदद जिंदा कारतूस 32 बोर व जामा तलाशी से 01 आधार कार्ड, 01 पैन कार्ड, तथा आईसीआईसीआई बैंक के 2 एटीएम कार्ड व 670/- रुपये व एक कैरी बैग रंग नीला बरामद
*मीडिया सेल*
*पुलिस कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर*