ईको की टक्कर से पीसीआर जल कर ख़ाक, घायल हुए पुलिसकर्मी
ग्रेटर नोएडा : बीती रात यहाँ के दादरी थाना क्षेत्र में एक इको कार ने पीसीआर 59 में जोरदार टक्कर मार दी। जिसके बाद पीसीआर खाई में गिर गई और उसमे आग लग गई। इस हादसे में 4 -5 पुलिसकर्मी घायल बताये जा रहे हैं। वहीँ ईको कार में सवार शख्स गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे उपचार के लिए निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
मिली जानकारी के मुताबिक मंगलवार की रात एनएच 91 पर बिल अकबरपुर गाँव के निकट पीसीआर – 59 चेकिंग के लिए खड़ी थी। इसी दौरान एक ईको कार ने खड़े पीसीआर में टक्कर मार दी। इसमें पीसीआर के अंदर बैठे वीआईटी चौकी प्रभारी दरोगा अवनीश कुमार सिपाही नितिन शर्मा ,सिपाही कपिल , प्राइवेट चालक श्रीपाल घायल हो गए। सभी पुलिसकर्मी पीसीआर से जैसे बाहर निकले, पीसीआर बगल के खाई में गिर गई और उसमे आग लग गई। सूचना मिलने पर दमकल की गाडी जब तक मौके पर पहुंची तब तक पीसीआर जल कर ख़ाक हो गयी। बताया जा रहा है पुलिस का राइफल पीसीआर में ही रह गया जो जल गया है। इधर ईको कार में सवार शख्स की हालत भी नाजुक बनी हुई है। उसका उपचार चल रहा है। — रिपोर्ट: वकार सैफी