शिवसेना के कार्यकर्ताओं ने बाल ठाकरे की पुण्यतिथि मनाई
शिवसेना के कार्यकर्ताओं ने बाल ठाकरे की पुण्यतिथि मनाई
दनकौर(खालिद सैफी):दनकौर कार्यालय पर बुधवार को शिवसेना के कार्यकर्ताओं ने बाल ठाकरे की पुण्यतिथि मनाई। इस मौके पर कार्यकर्ताओं ने उनके चित्र पर फूल माला चढ़ाकर उनकी शिक्षाओं पर चलने की शपथ भी ली।
इस दौरान युवा जिलाध्यक्ष त्रिलोक नागर ने कहा कि उनके नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने बाल ठाकरे की 8वीं पुण्यतिथि मनाई है। उन्होंने बताया कि पूरे जिले में सदस्यता अभियान चलाकर शिवसेना की नीतियों को को जन-जन तक पहुंचाया जाएगा। उन्होंने कहा कि इस समय देश और प्रदेश की जनता महंगाई और बेरोजगारी से पूरी तरह त्रस्त है। इस मौके पर राकेश नागर जिला उपाध्यक्ष, गोविंद नागर, सोहनपाल, संदीप नागर, सोनू गुर्जर, राम अवतार, सलमान, मनवीर और सुंदर सिंह आदि शिवसैनिक उपस्थित रहे।