आईईसी की छात्रा तमन्ना ने एकेटीयू में पाया तीसरा स्थान
नॉलेज पार्क स्थित आईईसी कॉलेज की छात्रा तमन्ना मलिक ने बैचलर इन होटल मैनेजमैंट की मेरिट सूची में विश्वविद्यालय स्तर पर तीसरा स्थान प्राप्त किया है । तमन्ना ने 8.42 सीजीपीए लेकर आई ई सी कालेज के साथ-साथ ग्रेटर नोएडा का नाम भी रोशन किया है । आई ई सी के होटल मैनेजमैंट विभाग के विभागाध्यक्ष प्रोफेसर विनोद कुमार के अनुसार मूलरूप से हरियाणा की रहने वाली तमन्ना बहुत ही मेहनती है तथा शुरू से ही पढ़ाई में अव्वल रही। होटल मैनेजमैंट कार्यक्रम के प्रत्येक वर्ष में तमन्ना ने कालेज स्तर पर सर्वोच्च अंक एवं हासिल किये हैं। तमन्ना मलिक के कठिन परिश्रम तथा सुंदर लिखावट के कारण ही विश्वविद्यालय स्तर पर वो तीसरा स्थान प्राप्त करने में सफल रही। होटल मैनेजमैंट कार्यक्रम के दौरान उसने फाइव स्टार होटल द लीला पैलेस में इंटर्नशीप तथा ट्रेनिंग भी पूरी की । संस्थान के चेयरमैन डॉ० नवीन गुप्ता, निदेशक डॉ० भानु सागर, प्रो० सुनील कुमार, विभागाध्यक्ष प्रोफेसर विनोद कुमार ने तमन्ना मलिक को बधाई देकर उसके उज्जवल भविष्य की कामना की । संस्थान के निदेशक ने तमन्ना की सफलता का श्रेय छात्रा की कड़ी मेहनत एवं शिक्षकों एवं स्टाफ के विशेष सहयोग को दिया ।