1 ओपन चिल्ड्रंस डे कराटे कप 2021में गौतमबुद्ध नगर के बच्चे रहे अव्वल, झटके कई पदक
ग्रेटर नोएडा : 1 ओपन चिल्ड्रंस डे कराटे कप 2021 जो कि 14 नवंबर 2021 को गाजियाबाद में आयोजित किया गया इसमें कराटे प्लेनेट गौतम बुध नगर के 16 बच्चों ने भाग लिया । मुख्य कोच संदीप सिंह तोमर व कोच कपिल नागर ने बताया कि इस चैम्पियनशिप में कराटे प्लेनेट गौतम बुध नगर के 9 गोल्ड मेडल , 7 सिल्वर मेडल, मेडल जीत हैं और जिन बच्चों ने गोल्ड मेडल जीते हैं वह बच्चे 18,19 दिसंबर 2021 होने वाली ऑल इंडिया कराटे चैंपियनशिप 2021 , नैनीताल भाग लेकर अपनी अकैडमी का नाम रोशन करेंगे। बच्चों में निशी गोल्ड मेडल, लकीपाल गोल्ड मेडल, रोहित कुमार गोल्ड मेडल , प्रशांत भाटी गोल्ड मेडल , प्राची भाटी गोल्ड मेडल , वंश पाल गोल्ड मेडल, किनिश पाल गोल्ड मेडल, प्रियांशू गोल्ड मेडल , नैतिक नागर गोल्ड मेडल , अंकुर भाटी सिल्वर मेडल , हिमांशु भाटी सिल्वर मेडल , गगन सिल्वर मेडल , यश भाटी सिल्वर मेडल , रियांश सिल्वर मेडल , लव योगी गोल्ड मेडल , निखिल भाटी गोल्ड मेडल मे जीत कर कराटे प्लेनेट गौतम बुध नगर की टीम ने 1 पोजिशन प्राप्त कर बच्चों ने अपने अकैडमी व अपने कोच का नाम रोशन किया।