श्री रामलीला कमेटी ग्रेटर नोएडा रामलीला मंचन : शूर्पणखा की नाक कटी, रावण ने किया सीता का हरण
ग्रेटर नोएडा : शहर के साईट – 4 में श्री रामलीला कमेटी द्वारा आयोजित रामलीला में आज नारद शूर्पणखा संवाद , नाक काटना, सीता हरण, जटायु मरण का मंचन किया गया। इससे पहले कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रोटरी डिस्ट्रीक्ट 3012 से डी जी रोटेरियन सतीश सिंघल , डी जी ई रोटेरियन सुभाष जैन , आर जे नावेद खान, रेडियो मिर्ची एफएम रेडियो ,सपा नेता राजकुमार भाटी ने दीप प्रज्वल्लित कर आज के रामलीला मंच का उद्घटान किया। सभी ने रामलीला कमेटी को रामलीला के सफल आयोजन पर बधाई दी।
रामलीला कमेटी की अध्यक्ष सरदार मंजीत सिंह ने बताया साकेत कला मंच के कलाकार श्री राम का पंचवटी पहुंचना , लक्ष्मण का रावण की बहन शूर्पणखा की नाक काटने , खर दूषण – राम युद्ध, लंका पति रावण द्वारा सीता का हरण, जटायु रावण प्रसंग का सुन्दर मंचन किया गया।
शूर्पणखा श्रीराम की सुन्दरता पर मोहित हो जाती है और उनसे प्रणय निवेदन कर विवाह करने का प्रस्ताव रखती है । राम फिर लक्ष्मण के प्रस्ताव ठुकराने पर वो अपना भयंकर रूपधारण कर सीता की ओर झपटती है। सीता को भयभीत देखकर भगवान श्रीराम लक्ष्मण को इशारा करते हैं। इसके पश्चात सीता को बचाने के क्रम में लक्ष्मण, शूपर्णखा के नाक काट देते हैं । नाक काटने के प्रसंग ने दर्शकों का भरपूर मनोरंजन किया। इसके पश्चात शूर्पणखा का अपने भाई खर दूषण को अपनी आपबीती सुनाना व बहन के अपमान का बदला लेने के लिए खर दूषण अपनी 14 हज़ार सेना सहित राम पर आक्रमण करना और राम द्वारा खर दूषण का संहार करने के प्रसंगों का मंचन किया गया ।
रावण को बहन शूर्पणखा की नाक कटने और खर-दूषण जैसे बलवान भाइयों की मौत पर रावण क्रोधित हो जाता है। क्रोध में आकर रावण पंचवटी की ओर चल देता है। अगले प्रसंग में सीता हरण का दृश्य व रावण का जटायु के पंख काटने और रामवियोग का मार्मिक दृश्य देख दर्शक भावुक हो गए।
इस अवसर पर कमेटी के अध्यक्ष सरदार मनजीत सिंह महासचिव विजेंदर आर्य मनोज गर्ग सौरव बंसल विनोद कसाना ओमप्रकाश अग्रवाल , मुकेश शर्मा एडवोकेट, धर्मपाल भाटी ,कुलदीप शर्मा के के शर्मा, श्यामबीर भाटी ,हरेंद्र भाटी, अमित गोयल, मुकुल गोयल, जतन भाटी, कपिल गुप्ता , चाचा हिंदुस्तानी ,सुनील प्रधान, अनिल कसाना , आदि लोग मौजूद रहे ।