बिना लाइसेंस मेडिकल स्टोर चला रहे दो दूकानदार गिरफ्तार
नोएडा। बगैर लाइसेंस के मेडिकल स्टोर चलाने वाले दुकानदारों के खिलाफ औषधि नियंत्रक विभाग ने कार्यवाही करनी शुरू कर दी है। शिकायत के आधार पर ड्रग इंस्पेक्टर ने जुनपत गांव में छापा मारकर दो मेडिकल स्टोरों को सील किया है। दर्ज इंस्पेक्टर की शिकायत पर थाना सूरजपुर पुलिस ने दोनों दुकानदारों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया है।
ड्रग इंस्पेक्टर एके जैन ने बताया कि शिकायत के आधार पर बीती शाम उन्होंने टीम के साथ जुनपत गांव में छापा मारा। इस दौरान श्रीराम मेडिकल स्टोर व भारत वंश मेडिकल स्टोर पर जांच की गई तो पता चला कि इनके पास लाइसेंस नहीं है। दुकानदार मोनू शर्मा व अनिल मेडिकल स्टोर का लाइसेंस नहीं दिखा पाए। दोनों के खिलाफ थाना सूरजपुर में मुकदमा दर्ज कराया गया।
मुकदमा दर्ज होने के बाद पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया है। मुकदमा दर्ज होने के बाद पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया है। ड्रग इंस्पेक्टर जैन ने बताया कि जनपद में बिना लाइसेंस चल रहे मेडिकल स्टोरों के खिलाफ कार्यवाही के लिए जल्द ही सघन जांच अभियान चलाया जायेगा। बिना लाइसेंस के मेडिकल स्टोर चलाने वाले दुकानदारों के खिलाफ नियमानुसार कड़ी कार्यवाही की जायेगी।