PM मोदी ने लॉन्च की RBI की रिटेल डायरेक्ट स्कीम, होगा एक लोकपाल पोर्टल
नई दिल्ली, । PM नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को RBI की दो स्कीमों को लॉन्च किया। Video Conferencing के जरिए PM मोदी ने रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया की खुदरा प्रत्यक्ष योजना (Retail Direct scheme) और रिजर्व बैंक-एकीकृत लोकपाल योजना (Integrated Ombudsman scheme) की शुरुआत की। बता दें कि ये योजनाएं कस्टमर सेंट्रिक पहल (Customer Centric Initiative) के तहत शुरू की गई हैं।
इस मौके पर PM मोदी ने कहा कि रिटेल डायरेक्ट स्कीम (RDG) के आने से निवेशकों के बड़े वर्ग को निवेश का एक और प्लेटफॉर्म मिल गया है। खासकर छोटे निवेशक इससे ज्यादा लाभान्वित होंगे। वहीं एकीकृत लोकपाल योजना ग्राहकों के हितों की रक्षा करने वाली है।
FacebooktwitterwpkooEmailaffiliates
PM मोदी ने लॉन्च की RBI की रिटेल डायरेक्ट स्कीम, शिकायत के लिए होगा एक लोकपाल पोर्टल
PM ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए RBI की दो स्कीमें लॉन्च कीं।
Publish Date:Fri, 12 Nov 2021 11:52 AM (IST)Author: Ashish Deep
Prime Minister Narendra Modi Video Conferencing के जरिए PM मोदी ने आम आदमी के लिए रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया की खुदरा प्रत्यक्ष योजना (Retail Direct scheme) और रिजर्व बैंक-एकीकृत लोकपाल योजना (Integrated Ombudsman scheme) की शुरुआत का ऐलान किया ।
नई दिल्ली, बिजनेस डेस्क। PM नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को RBI की दो स्कीमों को लॉन्च किया। Video Conferencing के जरिए PM मोदी ने रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया की खुदरा प्रत्यक्ष योजना (Retail Direct scheme) और रिजर्व बैंक-एकीकृत लोकपाल योजना (Integrated Ombudsman scheme) की शुरुआत की। बता दें कि ये योजनाएं कस्टमर सेंट्रिक पहल (Customer Centric Initiative) के तहत शुरू की गई हैं।
इस मौके पर PM मोदी ने कहा कि रिटेल डायरेक्ट स्कीम (RDG) के आने से निवेशकों के बड़े वर्ग को निवेश का एक और प्लेटफॉर्म मिल गया है। खासकर छोटे निवेशक इससे ज्यादा लाभान्वित होंगे। वहीं एकीकृत लोकपाल योजना ग्राहकों के हितों की रक्षा करने वाली है।
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने इस मौके पर कहा कि रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया की Retail Direct scheme से निवेशकों को बड़ा फायदा होगा। यह निवेश का सरल और सहज माध्यम है। सरकारी सिक्योरिटी में सीधे निवेश के ऑप्शन से रिटेल निवेशकों को एक और मौका मिलेगा। सीतारमण ने कहा-मैं इस इनिशिएटिव की शुरुआत के लिए RBI का धन्यवाद करती हूं।
क्या है खुदरा प्रत्यक्ष योजना