बदमाशों ने लिफ्ट देकर इंजीनीयर से की लूट, घर में घुसकर बुजुर्ग से गहने लुटे
नोएडा। थाना सेक्टर-39 क्षेत्र के सेक्टर-37 से कार में सवार बदमाशों ने एक साफ्टवेयर इंजीनियर सहित दो लोगों को कैब में बैठाकर उनके साथ मारपीट करके नगदी आदि लूट लिया थाना सेक्टर-49 क्षेत्र के सेक्टर-49 में रहने वाले एक व्यक्ति के घर पर धावा बोलकर लुटेरों ने उनकी मां से सोने के दो कड़े व सोने की चेन लूट लिये। लुटेरे गहने साफ करने के बहाने घर में घुसे थे।
पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार थाना सेक्टर-39 क्षेत्र के सेक्टर-37 के पास बीती रात को साफ्टवेयर इंजीनियर विकास व उनका दोस्त सवारी के इंतजार में खड़े थे। इसी बीच एक इंडिका कार वहां पर आकर रूकी। ये लोग कार में सवारी के रूप में बैठ गये। कार में पहले से ही दो लोग बैठे थे। कैब चालक दोनों को थाना सूरजपुर क्षेत्र के सेक्टर-137 के पास ले गया। वहां पर दोनों से कैब सवार बदमाशों ने नगदी, एटीएम आदि लूट लिया।
सेक्टर-49 के बी ब्लाक में रहने वाले राजीव सिंह विश्नोई ने थाना सेक्टर-49 में रिपोर्ट दर्ज करायी है कि कल शाम को दो बदमाश उनके घर पर आये उस समय उनकी माता जी घर पर थी। बदमाश उनकी माता जी से सोने के जेवरात साफ करने की बात करने लगे जब उन्होंने विरोध किया तो बदमाश उनके हाथ से दो सोने के कड़े व एक सोने की चेन लूटकर भाग गये। घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है।