लोक आस्था का महापर्व छठ पूजा : ग्रेटर नोएडा-नोएडा-ग्रेनो वेस्ट में विभिन्न जगहों पर व्रतियों ने डूबते हुए सूर्य को दिया अर्घ्य, देखें झलकियां
ग्रेटर नोएडा के आईईसी कॉलेज नॉलेज पार्क के निकट पूर्वांचल बिहार वेलफेयर सोसाइटी की ओर से छठ व्रतियों के लिए इंतजाम किया गया था।
छठ महापर्व की फ़ोटो – नेफोमा की महासचिव रश्मि पांडेय व छठ श्रद्धालु – ग्रीनआर्च सोसाइटी
ग्रेटर नोएडा वेस्ट में छठ पूजा का आयोजन
हर वर्ष की भाँति गैलेक्सी नार्थ एवेन्यू-2, गौर सिटी-2 के निवासीगण ने छट पूजा कोविड प्रोटोकोल के साथ मनाया। लगभग 30 परिवार ने छट का व्रत रखा था। व्यस्थापक मेन पप्पू कुमार, नीरज चौधरी, आलोक शर्मा, संजीव कुमार, पंकज कुमार, दुर्गेश कुमार इत्यादि छठ पर्व को सफल बनाने के लिए अहम भूमिका निभा रहे हैं।
ग्रेटर नोएडा के सेक्टर म्यू 1 के छठ घाट का दृश्य। फोटो साभार : ओम रायज़ादा
लोक आस्था का महापर्व छठ प्रकृति की पूजा के साथ-साथ सामाजिक समरसता के लिए भी जरूरी है। इस पर्व के द्वारा पहले डूबते सूर्य को अर्घ दिया जाता है और दूसरे दिन सुबह उगते सूर्य को अर्घ दिया जाता है।
इस पूजा का मुख्य संदेश यह है कि जिसका उदय होता है, उसका अस्त होना तय है यह हम सब जानते हैं लेकिन छठ पर्व से हमें जो सीख मिलती है़ वो है कि जो अस्त होता है, उसका उदय होना भी तय है।
डॉ अरविंद कुमार सिंह
गौतम बुद्ध विश्वविद्यालय
सूर्योपासना और आस्था के महापर्व छठ पूजा पर महिला उन्नति संस्था के सदस्यों ने सेक्टर 110 में बने तालाब पर अस्त होते सूर्य को अर्घ्य देकर छठ पर्व मनाया। संस्था की जिला महासचिव वंदना झा ने बताया कि छठ पर्व पर सूर्योपासना का बहुत महत्व है और यह एक मात्र ऐसा पर्व है जिसमे अस्ताचलगामी सूर्य की उपासना की जाती है। इस अवसर संस्था के सदस्यों ने महिलाओं की सुरक्षा और सुविधा के लिए लगातार लोगों को जागरूक किया। इस दौरान मनोज झा सुषमा झा अंजू ओझा आरती शर्मा शालिनी दुबे और पंकज त्रिपाठी मानस झा देव कुमार चौबे आदि लोग मौजूद रहे।
ऐस सिटी के छठ मैया भक्तों ने सोसाइटी के निकट मैदान में *हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी कृतिम घाट बनाकत भव्य तरीके से पावन पर्व छठ पूजा की तैयारी की जा रही है जिसमे भिन्न भिन्न सोसाइटी के लगभग 100 छठ व्रती व उनके परिवार सम्मिलित होंगे। कोविड प्रोटोकॉल का पूरी तरीके से पालन करते हुए छठ पूजा मनाया जाएगा। सुरक्षा के दृष्टिकोण से छठ पूजा के घाट पर पुलिस बल भी तैनात रहेगी । घाट के साफ सफाई, मरम्मत आदि का काम पूरा हो चुका है, पानी भी भरा जा चुका है। ऐस सिटी के बहुत से सदस्य तन, मन, धन से लगे हुए है इस पावन पर्व को सफल बनाने में। ऐस सिटी मेंटेनेंस के लोग भी हर तरीके से मदद करने में जुटे हुए हैं।
सेक्टर 31 के शहीद भगत सिंह पार्क में पूर्वांचल मित्र मंडल छठ पूजा समिति के तत्वावधान में आयोजित छठ पूजा महोत्सव में छठ व्रतियों द्वारा अस्ताचलगामी सूर्य को अर्घ्य अर्पित किया गया। आयोजन समिति के प्रवक्ता राघवेंद्र दुबे ने जानकारी देते हुए बताया कि रोशनी से जगमग छठ घाट को केले के पत्तों से सजाया गया था । छठ घाट के पानी में गंगा जल के साथ गुलाब की पंखुड़िया डाली गई एवं छठ वृतियों के ऊपर एक कुंतल गुलाब की पंखुड़ियों की वर्षा की गई।
देव मणि शुक्ल
नोएडा सेक्टर 82 पाकेट 7 मे आज छठ महापर्व का त्यौहार बडे धूम-धाम से मनाया गया ।
नि:शुल्क छठ पूजा सेवा समिति के पदाधिकारियों ने घाट को बडे ही खूबसूरती से सजाया था।और शाम 4 बजे से सभी व्रती अपना अपना डाला
लेकर छठ घाट पर बैन्ड बाजे के साथ पहुंचे और पानी मे सूर्यास्त तक खडे रहे उसके बाद सूर्य भगवान को अर्घय देकर अपने अपने घर गये फिर कल सुबह सूर्योदय के समय अर्घय देने के लिए आएगें छठ का महापर्व बडे धूम-धाम से मनाया गया और लोगों की अपार भीड देखने को मिली । इस मौके पर अमितेश कुमार सिंह,दीपक तिवारी,रवि राघव,संजय पाण्डेय,रमेश चंद्र शर्मा,वीरेन्द्र,विनोद तिवारी,एस के तिवारी,हरि शंकर सिंह,हिमान्शु,शशिभूषण,दीपक तिवारी,गोरे लाल,राजेश गुप्त,बी डी गुप्त,शैलेन्द्र गोस्वामी संजय शुक्ल आदि गणमान्य लोग मौजूद रहे ।