सोनीपत डबल मर्डर केस : राष्ट्रीय पहलवान निशा दहिया सुरक्षित, दूसरी महिला पहलवान निशा की हुई हत्या, सोशल मीडिया व न्यूज़ चैनल पर चली थी निशा दहिया के हत्या की खबर
राष्ट्रीय पहलवान निशा दहिया सुरक्षित हैं। खबर ये है कि निशा नाम की दूसरी महिला पहलवान की हत्या की गई है। कुछ ही देर पहले राष्ट्रीय पहलवान निशा दहिया के हत्या की खबर सारे मीडिया में व न्यूज़ चैनल में चली थी। अब एक वीडियो सामने आया है जिसमे निशा खुद इस खबर को गलत बता रही हैं. आपको बता दें कि निशा दहिया के साथ ही हमलावरों ने उनकी मां और भाई को भी निशाना बनाए जाने वाली खबर सामने आई थी. खबर में बताया गया था कि रेसलर निशा के साथ ही उनके भाई ने भी दम तोड़ दिया. वहीं उनकी मां को गंभीर अवस्था में इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है. हत्या की ये सनसनीखेज वारदात जिले के हलालपुर गांव की है. पहलवान सुशील कुमार के नाम की एकेडमी के पास वारदात को अंजाम दिया गया.
#WATCH | "I am in Gonda to play senior nationals. I am alright. It's a fake news (reports of her death). I am fine," says wrestler Nisha Dahiya in a video issued by Wrestling Federation of India.
(Source: Wrestling Federation of India) pic.twitter.com/fF3d9hFqxG
— ANI (@ANI) November 10, 2021