नहीं थम रहा है हाइवे पर लूट का सिलसिला , कार सवार बदमाशों ने की लूट
ग्रेटर नोएडा : जेवर लूट -रेप काण्ड के बाद पुलिस हाईवे पर सुरक्षा व्यवस्था पुख्ता करने का लाख दावा करे , लेकिन मंगलवार रात हुई लूट की वारदात ने फिर सारे दावे को एक बार फिर खोखले साबित हुए। जेवर थाना क्षेत्र में जेवर टोल प्लाजा के पास स्थित हाईवे मसाला रोस्टोरेंट के समीप मंगलवार देर रात कर स्विफ्ट सवार पांच बदमाशों ने एक युवक से सोने की चेन, अंगूठी, मोबाइल व बत्तीस हजार पांच सौ रुपये नकदी लूट ली। विरोध करने पर युवक को चाकू से घायल कर दिया। घटना को अंजाम देने के बाद बदमाश मौके से फरार हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल को अस्पताल में भर्ती कराया। दनकौर से बदमाशों की कार बरामद हो गई है।
लोनी गाजियाबाद निवासी माजिद मंगलवार देर रात जेवर में रहने वाले रिश्तेदार अनीश से मिलने जा रहा था। जैसे ही वह जेवर टोल प्लाजा के करीब हाईवे मसाला रेस्टोरेंट के समीप पहुंचा, तभी स्विफ्ट कार सवार पांच बदमाशों ने उसे ओवरटेक कर रोक लिया और लूटपाट की। बदमाशों ने युवक से सोने की चेन, अंगूठी, मोबाइल व बत्तीस हजार पांच सौ रुपये नकदी लूट कर फरार हो गए। लूट का विरोध करने पर बदमाशों ने युवक पर चाकू से कई बार प्रहार किया। इससे युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल को जेवर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। देर रात पुलिस ने दनकौर के पास से बदमाशों की कार बरामद कर ली है। दनकौर कोतवाली प्रभारी राजपाल तोमर ने बताया कि मामला संज्ञान में आया है। मामले की जांच की जा रही है। बदमाशों की तलाश जारी है।