दिल्ली में 3 और लोगों की मौत के बाद डेंगू से मरने वालों की संख्या हुई 9, कुल मामले बढ़कर 2,700 के पार
दिल्ली-एनसीआर में डेंगू का कहर बढ़ता ही जा रहा है। दिल्ली में डेंगू से तीन लोगों की और मौत के बाद इस साल अब तक मरने वालों की कुल संख्या बढ़कर नौ हो गई है, जबकि मच्छर जनित बीमारी के मामलों की संख्या बढ़कर 2,700 से अधिक हो गई है।
सोमवार को जारी एक रिपोर्ट के अनुसार, 2017 के बाद से दिल्ली में एक साल में दर्ज की गई डेंगू के कारण होने वाली मौतों की यह सबसे अधिक संख्या है। 2027 में आधिकारिक तौर पर रिपोर्ट की गई मृतकों की कुल संख्या 10 थी।
मच्छर जनित बीमारियों पर सोमवार को जारी नगर निगम की रिपोर्ट के अनुसार, पिछले एक सप्ताह में 1,170 से अधिक नए मामले दर्ज किए गए हैं। इस साल दिल्ली में डेंगू के 2,700 से अधिक मामले दर्ज किए गए, जबकि इस महीने 6 नवंबर तक 1,171 मामले दर्ज किए गए। अक्टूबर में 1,196 मामले सामने आए थे। इस साल 30 अक्टूबर तक कुल मामलों की संख्या 1,537 थी और आधिकारिक तौर पर मरने वालों की संख्या छह थी।
रिपोर्ट के अनुसार, इस सीजन में 6 नवंबर तक नौ मौतें और कुल 2,708 डेंगू के मामले दर्ज किए गए हैं, जो 2018 के बाद से इसी अवधि में सबसे अधिक है। इस सीजन में सितंबर में 217 मामले दर्ज किए गए, जो पिछले तीन वर्षों में सितंबर महीने में सबसे ज्यादा हैं।
गौतमबुद्ध नगर में डेंगू के 15 नए मामले सामने आए
दिल्ली से सटे उत्तर प्रदेश के गौतमबुद्ध नगर जिले में सोमवार को 15 और लोगों में डेंगू की पुष्टि हुई है। सरकारी आंकड़ों के मुताबिक, जिले में अब तक 536 लोग डेंगू से पीड़ित पाए गए हैं। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ सुनील कुमार शर्मा ने बताया कि पिछले 24 घंटे के दौरान हुई जांच में डेंगू के 15 नए मामले सामने आए हैं। उन्होंने कहा कि डेंगू को लेकर स्वास्थ्य विभाग पूरी तरह गंभीर है और इसकी रोकथाम तथा मरीजों को समुचित उपचार उपलब्ध कराने के लिए हरसंभव प्रयास कर रहा है।