बच्चों के लिए वैक्सीन आने में लगेगा अभी और वक्त, DGCI से नहीं मिली है अभी मंजूरी
कोरोना संक्रमण के बीच देश में बड़े पैमाने पर टीकाकरण अभियान चलाया जा रहा है। हालांकि, यह अभियान अभी सिर्फ व्यस्कों के लिए चलाया जा रहा है। बच्चों के लिए टीके को अभी डीजीसीआई की मंजूरी नहीं मिली है। हालांकि प्रक्रिया अभी अंतिम चरण में है। न्यूज एजेंसी एएनआई ने सूत्रों के हवाले से कहा है, ”बच्चों के लिए भारत बायोटेक के कोवैक्सिन के डेटा का मूल्यांकन किया जा रहा है। डीसीजीआई से अंतिम मंजूरी के लिए प्रक्रिया में कुछ और समय लगेगा।”
भारत के केंद्रीय औषधि प्राधिकरण ने दो साल से 18 साल की उम्र के बच्चों एवं किशोरों को आपात स्थिति में भारत बायोटेक का ‘कोवैक्सीन’ टीका लगाने की अनुमति दिए जाने की सिफारिश की है। हैदराबाद स्थित भारत बायोटेक ने दो से 18 साल तक के बच्चों एवं किशोरों में इस्तेमाल के लिए कोविड-19 रोधी टीके कोवैक्सीन के 2/3 चरण का परीक्षण पूरा कर लिया है। कंपनी ने इसके सत्यापन तथा आपातकालीन उपयोग की मंजूरी (ईयूएस) के लिए इस महीने की शुरुआत में आंकड़े केंद्रीय औषधि मानक नियंत्रण संगठन (सीडीएससीओ) को सौंप दिए थे।
The data for Bharat Biotech’s Covaxin for children is under evaluation, the process will take some more time for final approval from DCGI: Sources
— ANI (@ANI) November 8, 2021