दिल्ली-एनसीआर की हवा हुई जहरीली: पर्यावरणविद् ने बताई हेल्थ इमरजेंसी, स्कूलों को बंद कर लॉकडाउन लगाने की सलाह
दिल्ली-एनसीआर में वायु प्रदूषण के चलते डॉक्टरों और पर्यावरण विशेषज्ञों ने हेल्थ इमरजेंसी बताते हुए गहरी चिंता व्यक्त की है। पर्यावरणविद् विमलेन्दु झा ने कहा कि हमारा उत्तर भारत में वर्तमान वायु प्रदूषण संकट की गंभीरता को समझना बहुत महत्वपूर्ण है। उन्होंने इसे हेल्थ इमरजेंसी जैसी स्थिति बताते हुए कहा कि पराली जलाने का इस स्थिति में बड़ा योगदान है।
उनका कहना है कि वायु प्रदूषण के वर्तमान संकट को देखते हुए दिल्ली-एनसीआर और उसके आसपास स्कूलों को बंद करने, वाहनों की आवाजाही को नियंत्रित करने के लिए लॉकडाउन जैसे उपाय किए जाने चाहिए। उनका मानना है कि शायद अगले एक हफ्ते के लिए निर्माण गतिविधियों पर रोक लगनी चाहिए।
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में रविवार की सुबह ठंडक रही और न्यूनतम तापमान सामान्य 14.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। हालांकि, दिल्ली में तीसरे दिन भी वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) में बढ़ोत्तरी दर्ज की गई और यह 433 दर्ज किया गया।