Delhi AQI Today: वायु गुणवत्ता और बिगड़ी, एक्यूआई लगातार तीसरे दिन ‘गंभीर’ श्रेणी में
दिल्ली की हवा लगातार बिगड़ती चली जा रही है। राष्ट्रीय राजधानी की वायु गुणवत्ता लगातार दो दिन गंभीर श्रेणी में रहने के बाद तीसरे दिन सोमवार को खतरनाक स्तर पर पहुंच गई।
दिल्ली में सुबह छह बजे वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 626 दर्ज किया गया। गाजियाबाद के लोनी का एक्यूआई सुबह नौ बजे 650 दर्ज किया गया। यह देश का दूसरा सबसे प्रदूषित शहर दर्ज किया गया। एक दिन पहले यह देश के प्रदूषित शहरों में पहले नंबर पर था। हरियाणा के गुरुग्राम में एक्यूआई सुबह नौ बजे 746 दर्ज किया गया।
शहर एक्यूआई (सुबह नौ बजे)
गाजियाबाद 650
गुरुग्राम 746
फरीदाबाद 418
नोएडा से. 62 747
ग्रेटर नोएडा 512
दिल्ली (वजीरपुर) 591
दिल्ली (जहांगीरपुरी) 533
दिल्ली में प्रदूषण का 48 प्रतिशत पराली के कारण
सफर के मुताबिक, रविवार को पड़ोसी राज्यों में पराली जलाने की 4,189 घटना दर्ज की गईं। दिल्ली के प्रदूषण में इसका हिस्सा 48 फीसदी रहा। इस सीजन में पराली से प्रदूषण का यह सबसे अधिक हिस्सा है। सफर का कहना है कि उत्तर-पश्चिम दिशा की ओर से चलने वाली तेज हवाओं के कारण पराली का धुआं तेजी से दिल्ली की हवा में घुलकर इसे जहरीला बना रहा है।