देशभर के पर्यटकों को लेकर अयोध्या पहुंची रामायण एक्सप्रेस, भक्त हुए भाव विभोर
आईआरसीटीसी की ओर से शुरू की गई श्री रामायण यात्रा की पहली ट्रेन सोमवार सुबह 9 बजे अयोध्या कैंट स्टेशन पर पहुंची। इस ट्रेन में भारत के विभिन्न प्रदेशों के 132 श्रद्धालु सवार थे। रेलवे प्रशासन ने इन श्रद्धालुओं पर पुष्प वर्षा कर उनका स्वागत किया।
ट्रेन में सवार श्रद्धालुओं ने कहा कि अयोध्या और श्रीराम हमारे दिलों में बसे हैं। आज अयोध्या पहुंचकर हमारा जीवन धन्य हो गया। कुछ अन्य श्रद्धालुओं ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रयास से अयोध्या में श्रीराम मंदिर का भव्य निर्माण हो रहा है, यह देश के लिए सौभाग्य की बात है।
सभी श्रद्धालुओं ने रेलवे द्वारा ट्रेन में उपलब्ध कराई गई सुविधाओं की प्रशंसा की। लोगों ने इसे फाइव स्टार होटल जैसा बताया। स्पेशल ट्रेन से आने वाले श्रद्धालु अयोध्या में श्रीरामजन्मभूमि, हनुमानगढ़ी व सरयू तट पर दर्शन व पूजन करेंगे। इसके अलावा वह पूरी अयोध्या का भ्रमण करेंगे और नंदीग्राम भी जाएंगे।
श्रद्धालुओं की यात्रा के लिए आईआरसीटीसी ने 4 लग्जरी बसों का इंतजाम किया है। यह ट्रेन मंगलवार की शाम 4:30 बजे वाराणसी के लिए रवाना होगी। वहीं, श्रद्धालुओं का स्वागत करने के लिए जिले का कोई भी जनप्रतिनिधि मौजूद नहीं था।
न से बाहर निकलते ही श्रद्धालुओं ने जय श्रीराम के नारे लगाए और कहा कि जिस तरह से अयोध्या का विकास किया जा रहा है। यह प्रशंसनीय है। अयोध्या हमारे देश की सांस्कृतिक राजधानी बन रही है।