Jio, Airtel, BSNL: इन धांसू प्लान में 3300GB डेटा और फ्री कॉलिंग, शुरुआती कीमत 400 रुपये से कम
बीते कुछ महीनों में ब्रॉडबैंड इंटरनेट कनेक्शन की डिमांड काफी बढ़ी है। इसी को ध्यान में रखते हुए कंपनियां यूजर्स को कई आकर्षक और बेस्ट बेनिफिट वाले प्लान ऑफर कर रही हैं। खास बात है कि इन प्लान्स में डेटा और कॉलिंग का भी फायदा दिया जा रहा है। अगर आप भी अपने लिए एक बेस्ट बेनिफिट वाले ब्रॉडबैंड प्लान की तलाश में हैं, तो हम आपकी थोड़ी मदद करने वाले हैं।
यहां हम आपको BSNL, Jio और एयरटेल के कुछ सबसे सस्ते ब्रॉडबैंड प्लान्स के बारे में बता रहे हैं। इन प्लान में 3300GB तक डेटा और अनलिमिटेड कॉलिंग के साथ कई अडिशनल बेनिफिट भी दिए जा रहे हैं। इन प्लान की शुरुआती कीमत भी 400 रुपये से कम है। आइए जानते हैं डीटेल।
जियो का 399 रुपये वाला ब्रॉडबैंड प्लान
यह जियो का सबसे सस्ता ब्रॉडबैंड प्लान है। 30 दिन की वैलिडिटी वाले इस प्लान में आपको 3.3टीबी यानी 3300जीबी डेटा मिलेगा। हाई-स्पीड इंटरनेट डेटा वाला यह प्लान अनलिमिटेड कॉलिंग बेनिफिट के साथ आता है। प्लान के सब्सक्राइबर्स को कंपनी जियो की कई सर्विसेज का फ्री ऐक्सेस भी दे रही है।
एयरटेल एक्सट्रीम का 499 रुपये वाला ब्रॉडबैंड प्लान
एयरटेल का यह प्लान यूजर्स के लिए कंपनी का सबसे किफायती प्लान है। इस प्लान में आपको 40Mbps की स्पीड से अनलिमिटेड डेटा मिलेगा। प्लान में कंपनी देशभर में सभी नेटवर्क्स के लिए अनलिमिटेड कॉलिंग भी दे रही है। 30 दिन की वैलिडिटी के साथ आने वाले इस ब्रॉडबैंड प्लान में कई पॉप्युलर ओटीटी ऐप्स का फ्री सब्सक्रिप्शन भी मिलता है।
बीएसएनएल का 449 रुपये वाला ब्रॉडबैंड प्लान
कंपनी के इस प्लान में आपको 30Mbps की स्पीड से 3300जीबी डेटा मिलेगा। डेटा लिमिट खत्म होने के बाद प्लान में मिलने वाली स्पीड घटकर 2Mbps हो जाती है। प्लान की खास बात है कि कंपनी इसमें भी देशभर में किसी भी नेटवर्क के लिए अनलिमिटेड कॉलिंग बेनिफिट ऑफर कर रही है। बीएसएनएल के इस प्लान में आपको कोई ओटीटी सब्सक्रिप्शन नहीं मिलेगा।