IND vs SCO: स्कॉटलैंड को धूल चटाकर टीम इंडिया ने लहराया परचम, लगाई रिकॉर्ड्स की झड़ी
टी-20 विश्व कप 2021 में अपने पहले दो मैचों में बुरी तरह से हारने के बाद टीम इंडिया ने टूर्नामेंट में जोरदार कमबैक किया है। अफगानिस्तान पर बड़ी जीत दर्ज करने के बाद विराट कोहली की सेना ने स्कॉटलैंड को भी एकतरफा अंदाज में हार का स्वाद चखाया। जसप्रीत बुमराह, रविंद्र जडेजा और मोहम्मद शमी की तिकड़ी की जबरदस्त गेंदबाजी के बूते भारतीय टीम ने स्कॉटलैंड को महज 85 रनों पर समेटा। इसके बाद केएल राहुल ने अपनी तूफानी पारी के फैन्स का खूब मनोरंजन किया और टीम ने महज 6.3 ओवर में 86 रनों का लक्ष्य हासिल कर लिया। इस धमाकेदार जीत के दौरान टीम इंडिया ने कई बड़े रिकॉर्ड्स को भी ध्वस्त किया और कई कीर्तिमान भी स्थापित किए।
A thumping performance from India boosts their hopes of semis qualification 💪#INDvSCO report 👇#T20WorldCup https://t.co/0bskhQO835
— T20 World Cup (@T20WorldCup) November 5, 2021
इसके साथ ही जसप्रीत बुमराह ने स्कॉटलैंड के खिलाफ दूसरा विकेट लेने के साथ ही खास मुकाम हासिल किया। बुमराह अब टी-20 इंटरनेशनल में भारत की तरफ से सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए हैं और उन्होंने युजवेंद्र चहल को पीछे छोड़ दिया है। रविंद्र जडेजा का स्पैल इस मैच का सबसे बड़ा टर्निंग प्वॉइंट रहा और उन्होंने महज 15 रन देकर तीन विकेट झटके। जड्डू का यह टी-20 इंटरनेशनल में अबतक का सबसे बेस्ट स्पैल भी रहा। इस शानदार प्रदर्शन के लिए जडेजा को मैन ऑफ द मैच भी चुना गया।