India Coronavirus Update: पिछले 24 घंटों में 10,929 नए मामलों के साथ 392 लोगों की मौत
नई दिल्ली, एएनआइ। India Coronavirus Update: कोरोना वायरस के मामलों में उतार-चढ़ाव जारी है। पिछले 24 घंटों में देश में 10 हजार 929 मामले दर्ज होने के साथ 392 लोगों की मौत दर्ज हुई है। इसके साथ ही 12 हजार 509 मरीजों ने कोरोना को मात दी है। नए आंकड़ों को जोड़ कर कुल सक्रिय मामलों की संख्या 1,46,950 हो गई है। वहीं अबतक कुल 33737468 मरीज कोरोना को मात दे चुके हैं। अबतक इस जानलेवा वायरस के चलते कम 4,60,265 लोगों की मौत हो चुकी है।
शुक्रवार को 1,48,922 से घटकर 1,46,950 हो गई, जो सुबह 8 बजे अपडेट किया गया था। लगातार 29 दिनों से कोरोना मामलों में दैनिक वृद्धि 20,000 से नीचे रही है। साथ ही 132 दिनों से रोजाना 50,000 से कम मामले सामने आए हैं। सक्रिय मामलों में कुल संक्रमणों का 0.43 प्रतिशत शामिल है, जो पिछले साल मार्च के बाद सबसे कम है। मंत्रालय ने कहा कि रिकलवरी दर 98.23 प्रतिशत है, जो पिछले साल मार्च के बाद सबसे अधिक है।