आने वाले महीनों में फिर बढ़ेंगे पेट्रोल-डीजल के दाम, ये है वजह

दिवाली पर भले ही सरकार ने उत्पाद शुल्क में कटौती कर पेट्रोल और डीजल के दाम में थोड़ी कमी की है। लेकिन ऊर्जा विशेषज्ञ नरेंद्र तनेजा की मानें तो आने वाले महीनों में पेट्रोल और डीजल की कीमतों में फिर से वृद्धि होगी।

तनेजा ने गुरुवार को एएनआई से बात करते हुए कहा, “यह समझना आवश्यक है कि हम तेल का आयात करते हैं। यह एक आयातित वस्तु है। आज, हमें अपने कुल तेल इस्तेमाल का 86 प्रतिशत आयात करना पड़ता है। तेलों की कीमतें किसी सरकार के हाथ में नहीं हैं। पेट्रोल और डीजल दोनों ही नियंत्रण मुक्त वस्तुएं हैं। जुलाई 2010 में मनमोहन सिंह की सरकार ने पेट्रोल को नियंत्रण मुक्त किया था और 2014 में, मोदी सरकार ने डीजल को नियंत्रण मुक्त किया।”

उन्होंने कहा कि अंतरराष्ट्रीय बाजार में तेल की कीमतों में तेजी की मुख्य वजह कोविड महामारी है। उन्होंने कहा, “जब भी मांग और आपूर्ति में असंतुलन होता है, दामों में वृद्धि होना तय है। दूसरी वजह तेल क्षेत्र में निवेश की कमी है क्योंकि सरकारें सौर ऊर्जा जैसे नवीकरणीय / हरित ऊर्जा क्षेत्रों को बढ़ावा दे रही हैं। इसलिए आने वाले महीनों में कच्चा तेल और ज्यादा महंगा होगा। 2023 में कच्चे तेल के दाम 100 रुपये तक बढ़ सकता है।”

पेट्रोल-डीजल पर उत्पाद शुल्क कम करने के केंद्र सरकार के कदम की वजह के बारे में पूछे जाने पर तनेजा ने कहा, “जब तेल की कीमतें कम होती हैं, तो सरकार उत्पाद शुल्क बढ़ाती है, जब तेल बहुत महंगा होता है, तो सरकार उत्पाद शुल्क कम करती है। कोविड के वक्त में तेल की खपत और बिक्री 40 फीसदी तक कम हो गई थी। बाद में, यह 35 फीसदी तक नीचे आ गई थी। जब बिक्री कम हो जाएगी, तो सरकार की आय अपने आप घट जाएगी मगर अब वह बिक्री पूर्व-कोविड युग की तरह वापस आ गई है।”

“दूसरा, जीएसटी संग्रह आर्थिक सुधार के लिए सकारात्मक संकेत दे रहा है। सरकार पहले के मुकाबले अपेक्षाकृत आरामदायक स्थिति में है। इसके अलावा हमारी अर्थव्यवस्था डीजल पर आधारित है। यदि डीजल की कीमतें बढ़ती हैं तो हर चीज की कीमत बढ़ जाती है। मुद्रास्फीति (महंगाई) ज्यादा है। इन्हीं बातों को ध्यान में रखते हुए सरकार ने यह कदम उठाया है। ”

तनेजा का कहना है कि पेट्रोल-डीजल को जीएसटी में शामिल किया जाना चाहिए ताकि अधिक राहत मिल सके और अधिक पारदर्शिता आ सके।

गौरतलब है कि केंद्रीय वित्त मंत्रालय ने बुधवार को दिवाली के के दिन पेट्रोल पर उत्पाद शुल्क में 5 रुपये प्रति लीटर और डीजल पर उत्पाद शुल्क में 10 रुपये प्रति लीटर की कटौती का ऐलान किया था।

यह भी देखे:-

प्रिंसिपल को हटाने के लिए अभिभावकों ने मॉडर्न स्कूल के बाहर की नारेबाजी
यूपी कैबिनेट के फैसले : दूसरे विभागों में भी मिल सकेगी मृतक आश्रितों को अनुकंपा नियुक्ति
राकेश टिकैत की अगुवाई में कल जीरो प्वाइंट पर महापंचायत, किसानों की गिरफ्तारी के खिलाफ संघर्ष जारी
ग्लोबल एजुकेशनल इंस्टीट्यूशन्स मे रोजगार मेला
कोरोना तीसरी लहर : गृह मंत्रालय की चेतावनी, अक्टूबर में पीक पर होगा संक्रमण
सांसद व भाजपा प्रत्याशी डॉ. महेश शर्मा ने खुर्जा अरनिया ब्लॉक में किया जनसंपर्क
सिनेमा का नया अध्याय: बोनी कपूर ने यमुना प्राधिकरण (YEIDA ) को सौंपा नोएडा फिल्म सिटी का मास्टर प्ला...
राहुल के बिगड़े बोल: राहुल को नही लगता भारत "लोकतांत्रिक देश" स्वीडन की रिपोर्ट का दिया हवाला
कार में बैठा कर कर ले गए और पैर में गोली मार दी
जीबीयू ने प्रवेश परीक्षा 2023 का परिणाम घोषित किया
शास्त्रीय संगीत से गूंजा योग भवन , गूँज कंसर्ट का आयोजन
बच्चा चोरी की अफवाहों से बचने की साईट - 5 थाना पुलिस की अपील
पिछड़े वर्ग के छात्रों को "ओ लेवल" और "ट्रिपल सी" कंप्यूटर कोर्स कराएगी योगी सरकार
मकनपुर खादर में कोरोना जांच शिविर कैम्प में 85 ग्रामीणों हुई जांच
गौतमबुद्ध नगर के तीनों तहसील में सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन
यमुना प्राधिकरण द्वारा कैंप लगाकर कुल 32 किसानों को दिया गया मुआवजा