आने वाले महीनों में फिर बढ़ेंगे पेट्रोल-डीजल के दाम, ये है वजह

दिवाली पर भले ही सरकार ने उत्पाद शुल्क में कटौती कर पेट्रोल और डीजल के दाम में थोड़ी कमी की है। लेकिन ऊर्जा विशेषज्ञ नरेंद्र तनेजा की मानें तो आने वाले महीनों में पेट्रोल और डीजल की कीमतों में फिर से वृद्धि होगी।

तनेजा ने गुरुवार को एएनआई से बात करते हुए कहा, “यह समझना आवश्यक है कि हम तेल का आयात करते हैं। यह एक आयातित वस्तु है। आज, हमें अपने कुल तेल इस्तेमाल का 86 प्रतिशत आयात करना पड़ता है। तेलों की कीमतें किसी सरकार के हाथ में नहीं हैं। पेट्रोल और डीजल दोनों ही नियंत्रण मुक्त वस्तुएं हैं। जुलाई 2010 में मनमोहन सिंह की सरकार ने पेट्रोल को नियंत्रण मुक्त किया था और 2014 में, मोदी सरकार ने डीजल को नियंत्रण मुक्त किया।”

उन्होंने कहा कि अंतरराष्ट्रीय बाजार में तेल की कीमतों में तेजी की मुख्य वजह कोविड महामारी है। उन्होंने कहा, “जब भी मांग और आपूर्ति में असंतुलन होता है, दामों में वृद्धि होना तय है। दूसरी वजह तेल क्षेत्र में निवेश की कमी है क्योंकि सरकारें सौर ऊर्जा जैसे नवीकरणीय / हरित ऊर्जा क्षेत्रों को बढ़ावा दे रही हैं। इसलिए आने वाले महीनों में कच्चा तेल और ज्यादा महंगा होगा। 2023 में कच्चे तेल के दाम 100 रुपये तक बढ़ सकता है।”

पेट्रोल-डीजल पर उत्पाद शुल्क कम करने के केंद्र सरकार के कदम की वजह के बारे में पूछे जाने पर तनेजा ने कहा, “जब तेल की कीमतें कम होती हैं, तो सरकार उत्पाद शुल्क बढ़ाती है, जब तेल बहुत महंगा होता है, तो सरकार उत्पाद शुल्क कम करती है। कोविड के वक्त में तेल की खपत और बिक्री 40 फीसदी तक कम हो गई थी। बाद में, यह 35 फीसदी तक नीचे आ गई थी। जब बिक्री कम हो जाएगी, तो सरकार की आय अपने आप घट जाएगी मगर अब वह बिक्री पूर्व-कोविड युग की तरह वापस आ गई है।”

“दूसरा, जीएसटी संग्रह आर्थिक सुधार के लिए सकारात्मक संकेत दे रहा है। सरकार पहले के मुकाबले अपेक्षाकृत आरामदायक स्थिति में है। इसके अलावा हमारी अर्थव्यवस्था डीजल पर आधारित है। यदि डीजल की कीमतें बढ़ती हैं तो हर चीज की कीमत बढ़ जाती है। मुद्रास्फीति (महंगाई) ज्यादा है। इन्हीं बातों को ध्यान में रखते हुए सरकार ने यह कदम उठाया है। ”

तनेजा का कहना है कि पेट्रोल-डीजल को जीएसटी में शामिल किया जाना चाहिए ताकि अधिक राहत मिल सके और अधिक पारदर्शिता आ सके।

गौरतलब है कि केंद्रीय वित्त मंत्रालय ने बुधवार को दिवाली के के दिन पेट्रोल पर उत्पाद शुल्क में 5 रुपये प्रति लीटर और डीजल पर उत्पाद शुल्क में 10 रुपये प्रति लीटर की कटौती का ऐलान किया था।

यह भी देखे:-

ग्रेटर नोएडा के दादरी पहुंचे जितिन प्रसाद, सड़कों का किया शिलान्यास; मिली 36 करोड़ रुपये की सौगात
प्राथमिक विद्यालय में छात्रा की खिचड़ी खाने के बाद मौत , प्रधानाध्यापिका निलंबित
ग्रेटर नोएडा में आवारा कुत्तों की नसबंदी और जागरूकता के लिए "उपहार" अभियान का आगाज
विभिन्न सड़क हादसों में चार की मौत
सीएम योगी के नेतृत्व में निकली विभाजन विभीषिका स्मृति मौन पदयात्रा
शारदा यूनिवर्सिटी में फोरेंसिक साइंस पर सेमिनार आयोजित
पूर्व सैनिकों की समस्याओं का समयबद्ध एवं गुणवत्ता के साथ निस्तारण सुनिश्चित करें अधिकारीगण।
5 अगस्त को भाजपा बिसरख मंडल के सौजन्य से दीप से जगमगाएंगी सोसाइटियां
रंजिश में युवक की गोली मारकर हत्या, एक घायल, बिसहड़ा काण्ड के आरोपी के साथ गए थे जेवर
पांच रुपये का मास्क पहन कर निकलो भैया, क्यों सौ रुपये जुर्माना दे रहे हो
नशा मुक्त भारत के के चलाया हस्ताक्षर अभियान,  डीएम मनीष वर्मा ने झंडा दिखाकर रैली को किया रवाना
ग्रेटर नोएडा शहर की मूलभूत समस्याओं को लेकर फेडरेशन ऑफ आर०डब्ल्यू०ऐज़ का जोरदार प्रदर्शन, प्राधिकरण ग...
सेक्टर डेल्टा टू में बंद मकानों से निकल रहे सांपों से मचा हड़कंप, निवासियों में दहशत
अवैध उगाही करने वाला सिपाही सस्पेंड
गंदगी फैलाने पर फ्लोरा हेरिटेज पर 10 हजार जुर्माना
रोटरी क्लब ग्रेटर नोएडा ने लगाया कैम्प