IMD की चेतावनी, 5-6 नवंबर तक काफी खराब हो सकती है हवा
नई दिल्ली, एजेंसी। राजधानी दिल्ली में वायु प्रदूषण की वजह से हवा लगातार जहरीली बनी हुई है। इस बीच मौसम विभाग के वैज्ञानिक वीके सोनी ने कहा है कि 4 नवंबर तक हवा की गुणवत्ता ‘खराब’ श्रेणी में रहने की संभावना है। वहीं, उत्तर-पश्चिमी हवाओं और पटाखे फोड़ने के कारण 5-6 नवंबर को यह ‘बहुत खराब’ श्रेणी में रह सकती है। इसके अलावा उन्होंने कहा कि अगले 3 दिनों तक न्यूनतम तापमान 13-15 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने की संभावना है।
पृथ्वी विज्ञान मंत्रालय की हवा गुणवत्ता का पूर्वानुमान बताने वाली एजेंसी SAFAR के अनुसार, दिवाली की रात दिल्ली के हवा की क्वालिटी का स्तर ‘बदतर (severe)’ होगा और इसमें पराली जलाने के कारण प्रदूषण की हिस्सेदारी PM2.5 होगी। दिवाली के अगले दिन ‘PM 2.5’ प्रदूषण में 40 फीसद तक हिस्सेदारी पराली जलाने से होने वाले प्रदूषण की हो सकती है। पटाखों से उत्सर्जन शून्य रहने की स्थिति में दिल्ली में ‘PM 2.5’ प्रदूषण स्तर के 4 से 6 नवंबर के बीच ‘बहुत खराब’ श्रेणी में रहने का अनुमान है। SAFAR के अनुसार यदि उत्सर्जन, 2019 के पटाखों से संबंधित उत्सर्जन का 50 फीसद भी रहा तो वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) के 4 नवंबर की रात से ‘गंभीर’ श्रेणी में पहुंचने और इसके पांच नवंबर तक ऐसे ही बने रहने का अनुमान है।