ग्लोबल मे धनतेरस एवम लक्ष्मी पूजन का अयोजन
ग्रेटर नोएडा : धनतेरस के अवसर पर ग्लोबल इंस्टिट्यूट ऑफ़ इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी ग्रेटर नोएडा में लक्ष्मी पूजन का आयोजन किया गया सर्वप्रथम गणेश लक्ष्मी एवं सरस्वती का पूजन हुआ उसके पश्चात चेयरमैन डॉक्टर विनोद सिंह जी ने सभी ग्लोबल परिवार के सदस्यों को दीपावली की शुभकामनाएं प्रेषित की एवं जीवन में लक्ष्मी जी के महत्व एवं उसके सदुपयोग के विषय में बताया उन्होंने कहा कि सरस्वती के साथ-साथ लक्ष्मी को भी साधा जा सकता है यदि आप आलस्य त्याग कर कर्म के पथ पर अग्रसर रहेंगे, प्राचार्य डॉक्टर लोकेश शर्मा उप प्राचार्य डॉक्टरअर्चना सिंह जी ने भी शुभकामनाएं प्रेषित की प्राचार्य डॉ लोकेश शर्मा जी ने श्री धन्वंतरि जी महालक्ष्मीजी एवं सरस्वती जी का जीवन में क्या महत्व है इस पर प्रकाश डाला, मीडिया प्रभारी डॉ एन सी शर्मा जी ने श्री सूक्त का पाठ करते हुए लक्ष्मी जी को प्राप्त करने के लिए प्रतिबद्धता कर्मठता एवं सदाचरण के महत्व को व्याखित किया, जलपान, भोजन एवं एवं उपहार वितरण के उपरांत सांस्कृतिक विभाग से वैशाखी बनर्जी ने धन्यवाद प्रेषित किया।